×

Raid 2 Release Date: नए पोस्टर के साथ अजय देवगन ने अपनी फिल्म रेड 2 की रिलीज डेट की जारी

Raid 2 Release Date: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 जो काफी लंबे समय से अटकी हुई थी अब जाकर उसकी रिलीज डेट जारी कर दी गई है

Shikha Tiwari
Published on: 24 March 2025 2:12 PM IST
Raid 2 Release Date
X

Ajay Devgn Movie Raid 2 Release Date (Image Credit-Social Media)

Raid 2 Release Date: अजय देवगन की फिल्म रेड जिसका सीक्वल Raid 2 जोकि काफी दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था। फिल्म की रिलीज डेट काफी समय से टाली जा रही थी। पहले फिल्म सिनेमाघरों में नवंबर माह में रिलीज होने वाली थी। उसके बाद 21 फरवरी रिलीज डेट रखी गई थी। लेकिन बाद में फिर से इसके रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। अजय देवगन ने आज फिल्म के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट पर से पर्दा उठा दिया है।

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 रिलीज डेट (Raid 2 Release Date In Hindi)-

अजय देवगन एक बार फिर से Raid 2 आयकर अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने फिल्म का पोस्टर जारी किया है। जिसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी की है। राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


Ajay Devgn ने पोस्टर शेयर कर इसकी घोषणा की है। उन्होंने लिखा- नया शहर 1 मई 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आपके दरवाजे पर दस्तक देगी। दिल्ली और लखनऊ में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। Raid 2 एक और रोमांच से भरी सवारी का वादा करती है।

पहला भाग 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई वास्तविक छापेमारी विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई। जो भारतीय इतिहास में सबसे लंबी छापेमारी थी, जो तीन दिन और दो रात तक चली थी। Raid 2 Movie का निर्माण भूषण कुमार, कुमाल मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है। यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है और यह पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित हैं।

तो वहीं Raid 2 का टीजर सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म सिंकदर के साथ रिलीज की जाएगी। उसके बाद डिजिटल रूप में जारी किया जाएगा।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story