×

BFF : एक बार फिर ‘शिवाय’ में एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और अजय देवगन

shalini
Published on: 14 July 2016 12:19 PM IST
BFF : एक बार फिर ‘शिवाय’ में एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और अजय देवगन
X

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सुल्तान और सिंघम अजय देवगन बहुत ही जल्द एक-साथ नजर आएंगे। ये दोनों एक साथ अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘शिवाय’ के एक गाने में दिखाई देंगे। अजय देवगन की इस फिल्म में काम करने के लिए सलमान खान ने हां भी कर दी है।

ख़बरों के अनुसार यह एक स्पेशल सांग है और इसमें सलमान की प्रेजेंस को लेकर अजय काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि इससे पहले भी अजय और सलमान साल 2012 में फिल्‍म 'सन ऑफ सरदार' के गाने 'पों पों...' में नजर आ चुके हैं।

अजय कर रहे हैं डायरेक्शन

खबर है कि इस फिल्म का डायरेक्शन एक्टर अजय देवगन खुद ही कर रहे हैं। फिल्म के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। इनमे अजय काफी रफ-टफ लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म भगवन शंकर से जुड़ी हुई है1 इस फिल्‍म से एक्ट्रेस सायशा सहगल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म के पोस्टर्स से साफ पता चलता है कि फिल्म की शूटिंग बर्फीली वादियों में की गई है।



shalini

shalini

Next Story