×

रिलीज हुआ शिवाय का टीजर और पोस्टर, रस्सी पर लटके नजर आए अजय देवगन

shalini
Published on: 22 May 2016 4:56 PM IST
रिलीज हुआ शिवाय का टीजर और पोस्टर, रस्सी पर लटके नजर आए अजय देवगन
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म शिवाय को दर्शक देखने के लिए बड़े ही बेताब हैं। बता दें कि डिसेंट और कॉमेडियन छवि बनाने वाले अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शिवाय’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है। उनकी डायरेक्टर के तौर पर यह दूसरी फिल्म है।

कैसा है पोस्टर

-इस पोस्टर में अजय रस्सी पर लटके नजर आ रहे हैं।

-इससे पहले दो टीजर पोस्टर आउट किए जा चुके हैं।

-इससे पहले जारी हुए मोशन पोस्टर में अजय की बॉडी पर शिव का टैटू बना नजर आ रहा था।

-अजय फिल्म में भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक का किरदार निभाते नजर आएंगे।

ajay devgan शिवाय पोस्टर

दीवाली पर हो सकती है रिलीज

-बताया रहा है कि फिल्म इस साल दिवाली के करीब रिलीज होगी।

-फिल्म के बारे में अजय का कहना है कि यह फिल्म पुरानी कथाओं पर नहीं बनी है।

-असल में यह आज के समय में बुराइयों को खत्म करने के वसूलों पर बेस्ड है।

shivay poster ajay devgan पहले रिलीज हुआ पोस्टर

दिलीप कुमार की पोती करेगी डेब्यू

-इस फिल्म से दिलीप कुमार और सायरा बानो की रिश्ते की पोती सायशा सैगल बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

-अजय के डायरेक्शन में बनने वाली वाली यह दूसरी फिल्म होगी।



shalini

shalini

Next Story