×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OMG: अजय देवगन ने उनके बेटे ने किया यह काम, हो गया VIDEO वायरल

suman
Published on: 29 May 2018 9:40 AM IST
OMG: अजय देवगन ने उनके बेटे ने किया यह काम, हो गया VIDEO वायरल
X

जयपुर:देशभर में चल रहे 'हम फिट तो इंडिया फिट' चैलेंज को देखते हुए अभिनेता अजय देवगन के बेटे युग देवगन ने भी इस चेलेंज को स्वीकारा है। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनका 7 साल का बेटा वर्कआउट करते हुए नजर आ रहा है। अजय देवगन ने वीडियो पर कैप्शन लिखा है कि युग देवगन यूथ इंडिया को #HumFitTohIndiaFit चैलेंज देते हैं।

वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले युग पुशअप लगाते हैं। फिर चिनअप्स, एब्स वर्कआउट, जिमनास्ट मूव्ज करते हुए दिखते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अजय देवगन के बेटे युग के इस अंदाज के दीवाने हो गए हैं। युग को लोगों की खूब तारीफें मिल रही हैं।

इस फिटनेस चैलेंज की शुरुआत केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर से एक वर्कआउट वीडियो ट्वीट करके की थी। इस चैलेंज के तहत काम करते हुए फिट रहने के लिए सामने वाले को चैलेंज करना होता है और जो भी इक चैलेंज को स्वीकार करता है वह किसी और को यही चैलेंज देता है।



\
suman

suman

Next Story