×

अजय देवगन ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल के सफर को किया पूरा, अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

Ajay Devgn : बिग बी ने अभिनेता अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने पर बधाई दी। अमिताभ बच्चन ने बधाई देते हुए उनके अच्छे गुणों के बारे में बात की।

Priya Singh
Report Priya SinghPublished By Ragini Sinha
Published on: 22 Nov 2021 12:53 PM IST (Updated on: 22 Nov 2021 1:48 PM IST)
Ajay Devgan latest news
X

अजय देवगन ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल के सफर को किया पूरा (Social Media)

Ajay Devgn Ko 30 Saal Pure: अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सोमवार को अपनी पहली सुपरहिट फिल्म 'फूल और कांटे' (Fool or kantey) की रिलीज के तीन दशक के साथ फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस सफलता पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार उन्हें जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही यूं ही आगे बढ़ने की प्रार्थना कर रहे हैं। उनके उद्योग साथियों ने उन्हें दिल छू देने वाले संदेश के साथ इस अवसर पर बधाई दी है। जबकि उनकी टीम इस दिन को 'अजय देवगन दिवस ' के रुप में मना रही है।

फूल और कांटे से किया करियर की शुरुआत

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने अजय देवगन (ajay Devgn) को बधाई देते हुए ट्विटर पर एक संदेश साझा किया है। उन्होंने लिखा," अजय देवगन 22 नवंबर को उनकी फिल्म 'फूल और कांटे' (Fool or kantey) के रिलीज के साथ फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर रहे हैं। मृदुभाषी, हस्तक्षेप न करने वाले हैं, फिर भी जोश से भरे हुए हैं। मेरी ओर से बधाई अजय, आने वाले 70 सालों में भी यूं ही बने रहें।" अजय देवगन (Ajay Devgn instagram) ने उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिग बी को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया है।

सूर्यवंशी में आए नजर

अजय देवगन को अक्षय कुमार (Akshya kumar) ने बधाई देते हुए फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। इसी के साथ उन्होने पोस्ट में अजय के साथ अपने पुराने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने लिखा," मुझे याद है जब नौसिखिया के रूप में, मैं और तू साथ- साथ जुहू बीच पे मार्शल आर्ट का अभ्यास करते थे जब तुम्हारे पिताजी हमें प्रशिक्षित करते थे। क्या दिन थे यार अजय देवगन, और ऐसे ही फिल्म फूल और कांटे । समय बीतता है, दोस्ती रहती है! "

अजय देवगन ने किया ये ट्वीट

अजय ने ट्विटर पर उन्हें जवाब दिया, "धन्यवाद अक्की, हमने एक लंबी पारी साझा की है। और, मैं आपकी उपस्थिति के लिए खुश और आभारी हूं।"बता दें कि फिल्म फूल और कांटे में अजय देवगन के साथ अभिनेत्री मधु ने मुख्य भूमिका निभाया है। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता अमरीश पूरी ने एक डॉन का किरदार निभाया है, जो कि एक खूंखार खलनायक होता है। फिल्म को कुकू कोहली ने निर्देशित किया है। यह फिल्म उस जमाने में सुपरहिट हुई थी और इसकी एक एक्शन सीन काफी चर्चा में थी। इस सीन में अजय देवगन ने दो मोटरसाईकिल पर पैर रखकर एंट्री किया था।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story