×

Ajay Devgn की नई फिल्म शैतान का ऐलान, इस गुजारती फिल्म का है रीमेक

Ajay Devgn Shaitan First Poster: अजय देवगन बहुत जल्द एक सुपरनैचुरल फिल्म लेकर आ रहें हैं, जिसका ऑफिशियल ऐलान आज किया जा चुका है।

Shivani Tiwari
Published on: 19 Jan 2024 4:35 PM IST (Updated on: 19 Jan 2024 4:37 PM IST)
Ajay Devgn Shaitan First Poster
X

Ajay Devgn Shaitan First Poster (Photo- Social Media)

Ajay Devgn Shaitan First Poster: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बनें हुए हैं। जहां अभी हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म "रेड 2" की अनाउंसमेंट की है, वहीं अब अभिनेता की एक और नई फिल्म से जुड़ी सामने आ चुकी है। जी हां!! अजय देवगन बहुत जल्द एक सुपरनैचुरल फिल्म लेकर आ रहें हैं, जिसका ऑफिशियल ऐलान आज किया जा चुका है। आइए आपको अजय देवगन की इस अपकमिंग फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं।

अजय देवगन की "शैतान" का फर्स्ट पोस्टर आउट

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग सुपरनैचुरल फिल्म का नाम "शैतान" है। फिल्म के टाइटल और पोस्टर को देख कहीं ना कहीं ये बात साफ हो रही है कि फिल्म की कहानी काले जादू और टोना पर आधारित होगी। अजय ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर "शैतान" फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील किया है, जो बेहद ही डरवाना है। अजय ने "शैतान" का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया और बताया कि उनकी ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

अजय देवगन के साथ ये कलाकार आयेंगे नजर

अजय देवगन के साथ फिल्म "शैतान" में आर माधवन और ज्योतिका, जानकी बोड़ीवाला जैसे कलाकारों की टुकड़ी नजर आने वाली है। पहली बार इंडस्ट्री के इन चार बेहतरीन कलाकारों को एकसाथ स्क्रीन पर देखना वाकई बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। फैंस अभी से ही फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहें हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अजय देवगन की ये फिल्म गुजराती की ब्लॉकबस्टर फिल्म "वश" का रीमेक है। बता दें कि इस फिल्म को विकास बहल ने निर्देशित किया है, जबकि अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। अजय देवगन की ये सुपरनेचुरल फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


अजय देवगन अपकमिंग फिल्में

अजय देवगन की पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में हैं। कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म "रेड 2" का ऐलान किया गया है, जिसमें वाणी कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में होंगे। इसके साथ वह रोहित शेट्टी की "सिंघम अगेन" में भी नजर आएंगे, जिसमें करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह भी अहम किरदार में हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story