×

अजय ने की इतनी बड़ी गलती, मांगनी पड़ी सोशल मीडिया पर माफी

suman
Published on: 6 Aug 2018 3:47 PM IST

मुंबई: काजोल की अपकमिंग फिल्म 'हेलिकॉप्टर ईला' का बीते दिन ट्रेलर लॉन्च हो गया है। हाल ही में अब रिलीज के बाद ट्रेलर में एक गलती सामने आई है। जिसकी वजह से अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। दरअसल, फिल्म मेकर वरुण ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि फिल्म में किए काम का सभी को क्रेडिट दिया गया पर स्वानंद किरकिरे समेत लिरिक्स राइटर को ही नहीं दिया गया है। इसी पर अजय को माफी मंगनी पड़ी है।

अजय ने ट्वीट किया, "हेलिकॉप्टर ईला" के ट्रेलर में हमसे गलती से बतौर लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे का नाम छूट गया था। इसके लिए माफी मांगते हैं। हम इसे ठीक कर रहे हैं। अजय देवगन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की बात करें तो ये फिल्म सिंगल मदर इला की लाइफ पर आधार‍ित है। फिल्म में काजोल एक सिंगर का रोल कर रही हैं, वो अपने बेटे के लिए अपने सपनों को छोड़ देती है, लेकिन मां प्यार घुटन समझने वाला बेटा बेटा घर छोड़ कर चला जाता है तब ईला की ज‍िंदगी बदल जाती है।



suman

suman

Next Story