TRENDING TAGS :
Drishyam 3 Release Date: अजय देवगन की दृश्यम 3 पर आया अपडेट, जानिए कब होगी रिलीज
Drishyam 3 Release Date: दृश्यम 3 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त महीने में की जाएगी, इसके साथ रिलीज डेट पर भी हिंट मिल चुका है|
Drishyam 3 Release Date
Drishyam 3 Release Date: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की पाइपलाइन में इस समय कई फिल्में हैं, आखिरी बार उन्हें आजाद नामक फिल्म में देखा गया था, लेकिन उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही, वहीं अब फिर वे अपनी नई फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने को तैयार हैं, जी हां! उनकी सुपरहिट फिल्म दृश्यम के तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट मिल चुकी है। दृश्यम 3 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त महीने में की जाएगी, इसके साथ रिलीज डेट पर भी हिंट मिल चुका है, आइए बताते हैं।
अजय देवगन की दृश्यम 3 कब होगी रिलीज (Ajay Devgn Drishyam 3 Release Date)
अजय देवगन की दृश्यम फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिला, इसके बाद जब दृश्यम 2 आई तो इस फिल्म ने भी दर्शकों के होश उड़ा दिए थे, थ्रिलिंग स्टोरी ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया था। वहीं अब दृश्यम 2 की अपार सफलता के बाद मेकर्स दृश्यम 3 भी लेकर आ रहें हैं, फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक कर दी गई है और अजय देवगन को कहानी पसंद भी आई है, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।
दृश्यम 3 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त महीने में शुरू की जाएगी, ऐसा इसलिए है क्योंकि अजय देवगन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं। इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग कर रहें हैं, इसके बाद वे अपनी फिल्म रेंजर और धमाल 4 का शूटिंग शेड्यूल पूरा करेंगे, फिर कहीं जा कर अगस्त महीने में वे दृश्यम 3 की शूटिंग शुरू करेंगे।
वहीं बताते चलें कि दृश्यम 3 का निर्देशन अभिषेक पाठक ही करने वाले हैं, अजय देवगन के साथ फिल्म में और कौन से एक्टर्स होंगे, इसके बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है, ऐसा भी हो सकता है कि मेकर्स पुराने किरदारों को ही रखें। खबरों की मानें तो दृश्यम 3 अगले साल यानी कि 2026 के मिड में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।