गैंगस्टर थे अजय देवगन के पिता वीरू देवगन? एक्टर ने खुद किया खुलासा

Ajay Devgn Father: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने हाल ही में अपने पिता विरू देवगन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 21 Dec 2023 8:06 AM GMT
गैंगस्टर थे अजय देवगन के पिता वीरू देवगन? एक्टर ने खुद किया खुलासा
X

Ajay Devgn Father: अजय देवगन बॉलीवुड के बेहद टैलेंडेड एक्टर्स में से एक हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने जो योगदान दिया है वो वाकई कभी ना भूले जाने वाला है। अब तक अजय देवगन ने हिंदी सिनेमा को 100 से ज्यादा फिल्में दी हैं और अभी भी वह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उनकी बहुत-सी फिल्में पाइपलाइन में है। अजय को एक्टिंग उनकी विरासत में मिली है। दरअसल, अजय के पिता वीरू देवगन एक मशहूर एक्शन डायरेक्टर थे, लेकिन एक डायरेक्टर बनने से पहले उनके पिता एक गैंगस्टर थे। जी हां...आपने बिल्कुल सही सुना है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया है। आइए आपको बताते हैं एक्टर ने और क्या-क्या बताया है?

घर से भागकर मुंबई आए थे अजय देवगन के पिता

दरअसल, हाल ही में अजय देवगन फिल्ममेकर करण जौहर के मोस्ट फेमस शो 'कॉफी विद करण 8' में रोहित शेट्टी के साथ पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी और फैमिली से जुड़े कई खुलासे किए। अजय देवगन ने शो में बताया कि उनके पिता जब 13 साल के थे, तो घर से भागकर मुंबई आए थे। एक्टर ने बताया- ''वह 13 साल के थे जब पिता जी (वीरू देवगन) पुराने पंजाब स्थित अपने घर से भाग गए थे। वह बिना रेल टिकट के बंबई आए और उन्हें जेल में डाल दिया गया था। उनके पास कोई काम नहीं था और इसलिए वे दो रोटी का जुगाड़ भी नहीं कर पा रहे थे। एक दिन किसी ने उनकी की मदद करते हुए उनसे कहा कि अगर वह उसकी कैब को रोजाना साफ करेंगे तो वे उसमें सो सकते हैं।''

एक्शन डायरेक्टर से पहले गैंगस्टर थे अजय देवगन के पिता

अजय ने आगे बताया- ''उनसे पिता ने वहां से शुरुआत की और एक कारपेंटर बन गए। फिर वह सायन-कोलीवाड़ा इलाके के गैंगस्टरों में से एक बन गए। वे कारपेंटर भी थे और गैंगवार भी होती रहती थी। एक दिन एक बहुत सीनियर एक्शन डायरेक्टर श्री रवि खन्ना वहां से गुजर रहे थे और वहां सड़क पर लड़ाई चल रही थी। इसलिए, उन्होंने कार रोकी और लड़ाई के बाद मेरे पिताजी को बुलाया और पूछा, 'आप क्या करते हैं?' उन्होंने कहा, 'मैं एक कारपेंटर हूं तो, उन्होंने एक बहुत अच्छी लाइन कही, 'तू लड़ता अच्छा है, कल आकर मुझसे मिलना' और उन्हें एक फाइटर बना दिया। तो वहीं से उन्होंने शुरुआत की।''

वीरू देवगन ने 200 से ज्यादा एक्शन फिल्मों का किया था डायरेक्ट

बता दें कि वीरू देवगन ने 200 से ज्यादा फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया था। इनमें 'रोटी कपड़ा और मकान', 'मिस्टर नटवरलाल', 'फूल और कांटे' और 'राम तेरी गंगा मैली' जैसी फिल्में शामिल हैं।

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story