×

Ajay Devgn बड़ी मुसीबत में फंसे! लगा गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

Ajay Devgn Movie Maidaan: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैदान' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस बीच एक्टर एक बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 11 April 2024 10:28 AM IST
Ajay Devgn Movie Maidaan
X

Ajay Devgn Movie Maidaan (Image Credit: Social Media)

Ajay Devgn Movie Maidaan: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मैदान' को लेकर काफी चर्चा में है। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फैंस इस फिल्म का काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब फिल्म के रिलीज होते ही एक बड़ी मुसीबत सामने आ खड़ी हुई है। दरअसल, अजय देवगन की इस फिल्म पर एक बड़ा आरोप लगा है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला?

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' पर लगा बड़ा आरोप (Ajay Devgn New Movie Maidaan)

दरअसल, कर्नाटक के एक लेखक ने अमित शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर चोरी का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद मैसूर की प्रमुख जिला और सेशन कोर्ट ने विवाद सुलझने तक फिल्म पर रोक लगाने का फैसला सुनाया है। इसके अलावा, फिल्म के मरा वेंडर्स की तरफ से प्रोड्यूसर बोनी कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। बोनी कपूर पर यह आरोप है कि उन्होंने एक करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। इस मामले के बाद कोर्ट ने बोनी कपूर को 96 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है।


'मैदान' के मेकर्स पर लगा चोरी का आरोप (Maidaan Movie Controversy)

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के जिस लेखक ने फिल्म 'मैदान' पर चोरी का आरोप लगाया है, उसने कहा है- ''साल 2010 में मैंने कहानी लिखनी शुरू कर दी थी और 2018 में मैंने इसको लेकर पोस्ट किया था। इसके बाद मेरा एडी डायरेक्टर सुखदास सूर्यवंशी के साथ कॉन्ट्रैक्ट हुआ मेरे लिंक्डइन पोस्ट से। उन्होंने मुझे मुंबई बुलाया और स्क्रिप्ट लेकर भी आने को कहा। मेरे पास पूरी चैट की हिस्ट्री है। उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे आमिर खान से मिलवाएंगे, लेकिन किसी कारण से मैं नहीं मिल पाया। मैंने उन्हें स्टोरी दी और इसे रजिस्टर करवा लिया। स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के साथ। हाल ही में मैंने सुना कि फिल्म आ रही है मैदान मैं हैरान हो गया क्योंकि मेरी यही स्टोरी है। जब मैंने टीजर देखा और उनके स्टेटमेंट सुने, मुझे तब पता चला कि ये मेरी स्टोरी है।”


क्या है फिल्म 'मैदान' की कहानी? (Maidaan Movie Story In Hindi)

बता दें कि ‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की रियल लाइफ पर आधारित है। उनके नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेल जीते थे। उस टीम में चुन्नी गोस्वामी, पीके बनर्जी, बलराम, फ्रेंको और अरुण घोष जैसे खिलाड़ी थे।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story