×

Naam Movie Total Collection: 1 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई अजय देवगन की नाम, हुई सुपर फ्लॉप

Naam Movie Total Collection: आइए बताते हैं कि अजय देवगन की इस फिल्म ने अब तक बाॅक्स ऑफिस पर टोटल कितना कलेक्शन कर लिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 27 Nov 2024 6:53 PM IST
Naam Movie Total Collection
X

Naam Movie Total Collection

Naam Movie Total Box Office Collections: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मूवी Naam 22 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता होने वाला है, लेकिन ये फिल्म कलेक्शन के मामले में अब तक करोड़ की लाइन में भी नहीं पहुंच पाई है। जी हां! अजय देवगन की इस फिल्म का नाम भी उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुका है। आइए बताते हैं कि अजय देवगन की इस फिल्म ने अब तक बाॅक्स ऑफिस पर टोटल कितना कलेक्शन कर लिया है।

अजय देवगन की नाम का टोटल कलेक्शन (Ajay Devgn Naam Total Collection)

अजय देवगन की फिल्म नाम का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था, लेकिन फिर भी अजय और अनीस बज्मी की जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाई। फिल्म के फेलियर की सबसे बड़ी वजह यह थी कि ये फिल्म 2014 में बनाई गई थी, फिल्म का फिल्मांकन 90 दशक की फिल्मों का फील दे रहा था, जिस वजह से दर्शकों को फिल्म लुभा नहीं पाई, लेकिन वहीं जिन्होंने नाम फिल्म को देखा, वे अजय देवगन के पुराने अंदाज को देखते रह गए। जी हां! अजय देवगन का पुराना अंदाज और एक्टिंग दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं था।


वहीं अब यदि आपको नाम मूवी के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे मे बताएं तो ओपनिंग डे पर नाम मूवी ने 22 लाख की कमाई की, दूसरे दिन इसका कलेक्शन तेजी से गिरा और गिरकर 8-10 लाख हो गया। तीसरे दिन का कलेक्शन भी कुछ खास नहीं था, फिल्म ने तीसरे इन 3 लाख रुपए कमाए, जबकि चौथे दिन इसका कलेक्शन 8 लाख हुआ, वहीं पांचवे दिन भी फिल्म का कलेक्शन 8 लाख ही रहा, इस तरह नाम मूवी का अब तक का कुल कलेक्शन 88 लाख हो गया। एक हफ्ते में इस फिल्म ने एक करोड़ का आंकड़ा भी टच नहीं किया, उम्मीद भी नहीं है कि अब ये फिल्म 1 करोड़ तक की भी कमाई कर पाएगी। वहीं बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट 15-20 करोड़ रुपए था, इस तरह से देखा जाए तो यह फिल्म सुपर फ्लॉप रही।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story