×

Ajay Devgn भारत के पहले दलित क्रिकेटर पलवणकर बालू की बायोपिक में नजर आएंगे

Ajay Devgn Palwankar Baloo Biopic Movie: अजय देवगन भारत के पहले दलित क्रिकेटर पलवणकर बालू की बायोपिक में नजर आएंगे,जिसका निर्देशन तिग्मांशु धूलिया करेंगे

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 31 May 2024 1:25 PM IST
Ajay Devgn Palwankar Baloo Biopic Movie
X

Ajay Devgn Palwankar Baloo Biopic Movie

Ajay Devgn Palwankar Baloo Biopic Movie: अजय देवगन के लिए ये साल काफी अच्छा है। क्योंकि अजय देवगन की इस साल बैक टू बैक कई सारी फिल्में आने वाली हैं। जिसमें से शैतान या मैदान रिलीज हो चुकी है। और शैतान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. और अभी भी ओट पर काफी ज्यादा दर्शको द्वारा पसंद की जा रही है। तो वही मैदान जो की भारतीय फुटबॉल टीम के कोच अब्दुल रहीम पर अधारित थी. लेकिन इस फिल्म में मेकर्स को जितनी उम्मीद थी ये उतना कमाल नहीं कर पाई थी. तो वही साल इसके अलावा अजय देवगन की Auron Mein Kahan Dum Tha, Raid 2, Sighan Again और इसके अलावा और भी कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. तो वहीं अब अजय देवगन को एक और फिल्म मिली है जो भारत के पहले दलित क्रिकेटर पलवणकर बालू की बायोपिक है.फिल्म निर्माता प्रीति सिन्हा ने 29 मई, 2023 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस खबर का खुलासा किया।निर्देशक तिग्मांशु धूलिया करेंगे

अजय देवगन की पलवणकर बालू की बायोपिक कब बनेगी (Ajay Devgn Palwankar Baloo Biopic Movie Release Date)-

2024 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। कथित तौर पर यह परियोजना इतिहासकार रामचंद्र गुहा की पुस्तक (Ramchandra Guha Book) से प्रेरित है, जो पलवणकर बालू के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डालती है। ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर आ जाएगी।

कौन है भारत के पहले दलित क्रिकेटर पलवणकर बालू (Palwankar Baloo Biography In Hindi)-

पलवंकर बालू (Palwankar Baloo) भारत के पहले दलित क्रिकेटर हैं. जिनका जन्मदिन होता है. 19 मार्च 1876 को बॉम्बे में उनका जन्म हुआ था. 1892 में पूना (आज का पुणे) में अंग्रेजों के क्रिकेट क्लब में काम करने लगे. पलवंकर बालू (Palwankar Baloo) माली के रूप में काम करते थे. पिच रोल करना, मैदान की सारसंभाल और नेट्स लगाना उनकी जिम्मेदारी थी. यहीं पर काम करने के दौरान टीम एक खिलाड़ी जेजी ग्रेग ने एक दिन उनसे गेंदबाजी करने को कहा. पलवंकर बालू (Palwankar Baloo)ने अपनी बॉलिंग से अंग्रेज को चकित कर दिया. जिसके बाद वह भारतीय हिंदू टीम में शामिल हो गये और अंग्रेजों की टीम के खिलाफ खेलना शुरू कर दिया.



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story