×

Son of Sardaar 2: सन ऑफ सरदार 2 से अजय देवगन का धांसू लुक लीक, दमदार अंदाज देख उत्सुक हुए फैंस

Son of Sardaar 2: सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग सेट से अजय देवगन का नया लुक लीक हो गया है, जिसकी चर्चा फैंस के बीच होने लगी है।

Shivani Tiwari
Published on: 26 Nov 2024 2:08 PM IST
Son of Sardaar 2
X

Son of Sardaar 2

Son of Sardar 2 Ajay Devgn First Look: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन बैक टू बैक धमाका कर रहें हैं, दिवाली पर रिलीज हुई उनकी फिल्म Singham Again ने सिनेमाघरों में जबरदस्त बवाल काटा और अब 22 नवंबर को उनकी 10 साल पुरानी फिल्म नाम रिलीज हुई, जिसे भी दर्शकों को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला, वहीं अब अजय देवगन के फैंस के लिए एक और जबरदस्त सरप्राइस है, जी हां! दरअसल उनकी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से उनका नया लुक लीक हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, चलिए आपको भी दिखाते हैं।

सन ऑफ सरदार 2 से वायरल हुआ अजय देवगन का लुक

अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर सुर्खियों में हैं, अभिनेता की इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है, जिससे जुड़ी डिटेल भी आए दिन सामने आती रहती है, वहीं अब सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग सेट से अजय देवगन का नया लुक लीक हो गया है, जिसकी चर्चा फैंस के बीच होने लगी है। सन ऑफ सरदार 2 से लीक हुआ अजय देवगन का लुक देख दर्शक और अधिक उत्साहित हो उठे हैं।


वहीं अब यदि अजय देवगन के लुक के बारे में बताएं तो सिर पर पगड़ी बांधे और आंखों पर काला चश्मा लगाए अजय देवगन बेहद डैशिंग लग रहें हैं। अजय देवगन का ये लुक तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और फैंस धड़ल्ले से शेयर भी कर रहें हैं।


इससे पहले भी लीक हो चुका है अजय देवगन का लुक

हम अपने रीडर्स को बताते थे कि ये पहली बार नहीं है, जब अजय देवगन का लुक सन ऑफ सरदार 2 फिल्म से लीक हुआ है, इससे पहले भी फिल्म से अजय देवगन के कई लुक सामने आ चुके हैं, जिसमें वे हैंडसम लग रहे थे। अजय देवगन की इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया था और अब दर्शकों को इंतज़ार है तो फिल्म के रिलीज होने का।

कब रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की सन ऑफ सरदार फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और अब इतने सालों बाद मेकर्स सन ऑफ सरदार का सीक्वल लेकर आ रहें हैं। बता दें कि अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 में मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। साथ ही संजय दत्त, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, रवि किशन, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, मुकुल देव और शरत सक्सेना जैसे कलाकार भी फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार कर रहें हैं, जो अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story