×

दीवाली 2017 में फिर हंसाएगी अजय देवगन और रोहित की फिल्म GOLMAAL-4

shalini
Published on: 14 July 2016 1:51 PM IST
दीवाली 2017 में फिर हंसाएगी अजय देवगन और रोहित की फिल्म GOLMAAL-4
X

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे अच्छे दोस्त कहे जाने वाले एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी जब भी आती है, तब कोई न कोई धमाल जरुर मचाती है। गोलमाल की सारी सिरीज में इन दोनों ने मिलकर ऑडियंस को जमकर हंसाया है।

-बता दें कि ये दोनों बॉलीवुड में अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं।

-इन दोनों की पहली फिल्म ‘गोलमाल’ के 10 साल पूरे होने के साथ ही एक बड़ा अनाउंसमेंट किया गया है।

-ख़बरों के अनुसार कहा गया है कि साल 2017 में ये बेहतरीन जोड़ी एक बार फिर से ऑडियंस को हंसाने के लिए तैयार है।

-यह फिल्म दिवाली पर रिलीज की जाएगी।

-वहीं आजकल अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'शिवाय' में बिजी हैं।



shalini

shalini

Next Story