×

शिवाय का नया पोस्‍टर जारी, दिलीप-सायरा की नातिन सायशा करेंगी एंट्री

shalini
Published on: 17 Jun 2016 10:41 AM IST
शिवाय का नया पोस्‍टर जारी, दिलीप-सायरा की नातिन सायशा करेंगी एंट्री
X

मुंबई: बॉलीवुड के सिंहम अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म की एक्ट्रेस का चेहरा रिवील कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म में दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। सायशा का फिल्म में पहला लुक ट्विटर अकाउंट पर जारी किया गया है। शिवाय की तरफ से जारी किए गए इस पोस्टर में सायशा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

बर्फीली वादियों में हुई है शूटिंग

-इस फिल्म के डायरेक्टर अजय देवगन खुद हैं।

-फिल्म शिवाय की ज्यादातर शूटिंग बुल्गारिया के बर्फीले एरिया में हुई है।

-इससे पहले भी इस फिल्म के कुछ पोस्टर लांच हो चुके हैं।

-अजय देवगन इस फिम के डायरेक्शन के साथ-साथ इसमें बतौर हीरो एक्टिंग करते भी नजर आएंगे।

-इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म दृश्यम में अपने सीरियस रोल से सबकी तारीफें बटोरी थी।

-बताया जा रहा है कि फिल्म शिवाय इस साल दीवाली पर रिलीज होगी।



shalini

shalini

Next Story