×

Son Of Sardaar 2 Release Date: अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट लॉक, जानिए कब होगी रिलीज

Son Of Sardaar 2 Release Date Announce: चलिए बताते हैं कि अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Shivani Tiwari
Published on: 16 Jan 2025 3:28 PM IST
Son Of Sardaar 2 Release Date Announce
X

Son Of Sardaar 2 Release Date Announce

Son Of Sardaar 2 Release Date: अजय देवगन के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, जी हां! उनकी मच अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। अजय देवगन अपनी इस फिल्म को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं और अब जाकर फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है, चलिए बताते हैं कि अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सन ऑफ सरदार 2 रिलीज डेट (Son Of Sardaar 2 Release Date Announce)

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट अनाउंस की। तरण आदर्श ने सन ऑफ सरदार का क्लैप बोर्ड शेयर किया और इसके साथ उन्होंने बताया कि अजय देवगन की ये फिल्म इसी साल 25 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

अजय देवगन का सन ऑफ सरदार 2 मूवी लुक (Son Of Sardaar Ajay Devgn Look)

बताते चलें कि अजय देवगन का सन ऑफ सरदार मूवी से अब तक कई लुक सामने आ चुका है, जी हां! जब फिल्म की शूटिंग की जा रही थी, तभी फिल्म के सेट से कई तस्वीरें लीक हुईं थीं। फिल्म के सेट से लीक हुईं इन तस्वीरों ने फैंस को और अधिक उत्साहित कर दिया है।


सन ऑफ सरदार 2 स्टार कास्ट (Ajay Devgn Son Of Sardaar 2 cast)

जानकारी हो कि, अजय देवगन की सन ऑफ सरदार फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और अब इतने सालों बाद मेकर्स सन ऑफ सरदार का सीक्वल लेकर आ रहें हैं। अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार 2 मूवी में मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। साथ ही संजय दत्त, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, रवि किशन, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, मुकुल देव और शरत सक्सेना जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार कर रहें हैं, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story