×

Auron Mein Kahan Dum Tha Review: कृष्णा और वसु की प्रेम कहानी क्यों रह गई अधूरी, जानिए कैसी है फिल्म

Auron Mein Kahan Dum Tha Movie Review In Hindi: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरो में कहाँ था दम आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 2 Aug 2024 6:46 AM IST (Updated on: 2 Aug 2024 5:41 PM IST)
Auron Mein Kahan Dum Tha Movie Review Hindi
X

Auron Mein Kahan Dum Tha Movie Review (Image- Social Media) 

Auron Mein Kahan Dum Tha Movie Review: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabbu) की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार है। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ था। तबसे ही दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है। चलिए जानते हैंं कैसी है अजय देवगन व तब्बू की फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha हिट रहेगी या फ्लॉप

औरों में कहाँ था दम मूवी स्टोरी (Auron Mein Kahan Dum Tha Story In Hindi)-

अजय देवगन (Ajay Devgn)और तब्बू (Tabbu) की फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha एक अधूरी प्रेम कहानी के साथ ही साथ एक साजिश का भी हिस्सा है। फिल्म में तब्बू के युवा अवस्था का किरदार साई मंजेकर व अजय देवगन का किरदार शांतनु महेश्वरी ने निभाया है। फिल्म में अजय देवगन का नाम कृष्णा और तब्बू का नाम वसुधरा है। दोनों एक-दूसरे से काफी ज्यादा प्यर करते हैं लेकिन बचपन से ही वसुधरा को ये डर रहता है कि वो एक दिन अलग हो जाएंगे। और होता भी ऐसा ही हैं अचानक एक रात ऐसा होता है कि कृष्णा और वसुधरा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती हैं। कृष्णा को 22 साल की जेल हो जाती है। और वसुधरा की शादी जिम्मी शेरगिल के साथ हो जाती हैं।

लेकिन इन 22 सालों में एक दिन भी ऐसा नहीं जाता हैं जब कृष्णा और वसुधरा एक-दूसरे के बारे में ना सोचे, वसुधरा हर पल कृष्णा के बाहर आने का इंतजार करती है। लेकिन अब उसकी लाइफ एकदम बदल चुकी होती है वो किसी और की पत्नि बन चुकी होती है। उस रात ऐसा क्या हुआ था जो कृष्णा और वसुधरा की प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है। ये जानने के लिए आपको देखनी होगी पूरी फिल्म

औरों में कहाँ था दम रिव्यू (Auron Mein Kahan Dum Tha Review In Hindi)-

औरों में कहाँ था दम फिल्म की कहानी एक प्रेम कहानी पर तो अधारित है। लेकिन इसके साथ ही साथ इसकी कहानी में एक ट्वीस्ट भी देखने को मिलता है। यदि हम फिल्म के किरदारों की बात करें तो ये तो किसी से भी छुपा नहीं है कि अजय देवगन और तब्बू कितने बेहतरीन एक्टर हैं। उन्होंने अपने किरदारों को काफी बेहतरीन तरीके से निभाया है। यदि आप ये उम्मीद लेकर इस फिल्म को देखने जाते हैं कि आपको घिसी-पीटी लव-स्टोरी देखने को मिलेगी। तो आप बिल्कुल सही हैं। हम इस फिल्म को 5 में से 1 स्टार देंगे।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story