TRENDING TAGS :
Chhaava Movie: विक्की कौशल की छावा में हैं अजय देवगन भी, रिलीज़ से पहले जानकारी हुई लीक
Vicky Kaushal Film Chhaava Update: छावा फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी मिली है, जोअब तक बहुत से लोगों को नहीं पता थी।
Vicky Kaushal Chhaava Movie Update
Vicky Kaushal Chhaava Movie Update: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा को लेकर सुर्खियां में बनें हुए हैं, फिल्म में विक्की कौशल के साथ ही रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और एक्टर्स व मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अलग-अलग शहरों में जाकर तगड़े से फिल्म को प्रमोट कर रहें हैं, इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात पता चली है, जी हां! आइए बताते हैं कि वो दिलचस्प बात है क्या।
छावा में होंगे अजय देवगन (Ajay Devgn In Chhaava Movie)
विक्की कौशल की फिल्म छावा दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है, फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है, जी हां! जिस तरह की एडवांस बुकिंग की जा रही है, उससे साफ है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना सकती है। वहीं इन सबके बीच छावा फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी मिली है, जोअब तक बहुत से लोगों को नहीं पता थी।
दरअसल छावा मूवी लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि अजय देवगन इस फिल्म में दिखाई नहीं देंगे, बल्कि उन्होंने फिल्म में वॉयस ओवर का काम किया है। जी हां! छावा के लिए अजय देवगन ने अपनी आवाज दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिनेश विजान और लक्ष्मण उतेकर ने अभिनेता अजय देवगन से 'छावा' में अपनी आवाज देने के लिए रिक्वेस्ट की, और अजय देवगन तुरंत ही इसके लिए मान गए थे। अजय देवगन ने पिछले हफ्ते ही छावा की डबिंग पूरी की। उनकी आवाज में कहानी सुनने में दर्शकों को बड़ा आनंद आने वाला है।
छावा फिल्म की कहानी (Chhaava Movie Ki Kahani)
विक्की कौशल की फिल्म छावा की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहें हैं, वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई के रोल में दिखाई देंगी। अभिनेता अक्षय खन्ना औरंगजेब का नाम निभा रहें हैं। इनके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और प्रदीप राम सिंह रावत भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।