Ajay Devgn Upcoming Movies: द्दश्यम से धमाल तक, इन सीक्वल फिल्मों में नजर आएंगे अजय

Ajay Devgn Upcoming Movies: अजय देवगन बहुत जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाले हैं। आइए आपको एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 24 Oct 2023 6:46 AM GMT
Ajay Devgn Upcoming Movies
X

Ajay Devgn Upcoming Movies (Image Credit: Social Media)

Ajay Devgn Upcoming Movies: अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक तरह से देखा जाए तो अजय देवगन के पूरे साल का अधिकतर हिस्सा फिल्मों की शूटिंग में ही बितता है। आने वाले दिनों में जहां अजय 'मैदान' और 'शैतान' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे, तो वहीं इसके बाद वह अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल की शूटिंग में लग जाएंगे। आइए आज हम अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करतें हैं।

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में

अजय देवगन फिल्म 'सिंघम अगेन'

इस समय अजय देवगन रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 तक चलेगी। फिल्म में इस बार अजय देवगन के साथ-साथ करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं।


अजय देवगन फिल्म 'दे दे प्यार दे 2'

'सिंघम अगेन' के बाद अजय अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' के सीक्वल की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म को लव रंजन टी सीरीज के साथ मिलकर बना रहे हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू की जाएगी, जहां पर इसे खत्म किया गया था।


अजय देवगन फिल्म 'रेड 2'

राजकुमार गुप्ता कुमार मंगत और भूषण कुमार 'रेड' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी अगले साल शुरू कर दी जाएगी। रिपोर्ट की मानें, तो एक सूत्र ने खुलासा किया है कि- "स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और दे दे प्यार दे 2 के बाद अजय देवगन की अगली फिल्म होने की संभावना है। इस बार लड़ने का दांव पहली फिल्म से ज्यादा होगा।"


अजय देवगन फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2'

सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' भी 2024 के मध्य में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म इस बार अजय देवगन एंड कंपनी द्वारा बनाई जाएगी। हालांकि, फिल्म की कहानी क्या हो सकती है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।


अजय देवगन फिल्म 'धमाल 4'

'धमाल 4' की शूटिंग भी जल्द शुरू की जा सकती है, क्योंकि फिल्म की स्क्रिप्ट कंप्लिट हो चुकी है। ऐसे में साल 2024 के अंत तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाने की योजना बन सकती है। फिल्म अजय देवगन और रितेश देशमुख लीड रोल में होंगे। हालांकि, अन्य कलाकारों को अभी तक तय नहीं किया गया है।


अजय देवगन फिल्म 'द्दश्यम 3'

कुमार मंगत और अभिषेक पाठक मलयालम ओरिजिनल की टीम 'दृश्यम 3' के लिए एक स्क्रिप्ट तैयार कर रही है। स्क्रिप्ट खत्म होते ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी, जिसके बाद अजय देवगन भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। माना जा रहा है कि इस बार तीसरा पार्ट पहले के दोनों पार्ट्स से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story