Raid 2 Trailer: होगा पाई पाई का हिसाब, रेड 2 का धांसू ट्रेलर रिलीज
Raid 2 Trailer Review: अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनाकर के किरदार में वापसी कर रहें हैं, आइए आपको रेड 2 का ट्रेलर दिखाते हैं।
Raid 2 Trailer Review (Photo- Social Media)
Raid 2 Trailer Release: अजय देवगन एक बार फिर अपने फैंस के बीच तहलका मचाने के लिए तैयार हैं, जी हां! वे अपनी आने वाली फिल्म रेड 2 को लेकर चर्चाओं में हैं, मेकर्स ने अनाउंस किया था कि रेड 2 का ट्रेलर आज लॉन्च किया जाएगा और अब उनके कहे अनुसार रेड 2 का ट्रेलर आज जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर लग रहा है। अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनाकर के किरदार में वापसी कर रहें हैं, आइए आपको रेड 2 का ट्रेलर (Raid 2 Trailer) दिखाते हैं।
रेड 2 का ट्रेलर रिव्यू (Raid 2 Trailer Review)
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 इसी साल 1 मई को रिलीज होगी, मेकर्स ने पिछले साल ही रिलीज डेट अनाउंस की थी। वहीं कुछ दिनो पहले रेड 2 का टीजर सामने आया था और अब आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो बेहद दिलचस्प लग रहा है। ट्रेलर रिलीज होते ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है और यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहें हैं। ट्रेलर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। ट्रेलर की बात करें तो इस बार अजय देवगन रितेश देशमुख के घर पर रेड डालते दिख रहें हैं, दोनों के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिल रही है।
अजय देवगन और रितेश देशमुख एक दूसरे के आमने सामने हैं, इस वजह से दर्शक और भी अधिक खुश हो गए हैं। ट्रेलर देख ही दर्शक इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहें हैं, सोशल मीडिया पर रेड 2 के ट्रेलर की जमकर तारीफ की जा रही है।
रेड 2 की स्टार कास्ट व रिलीज डेट (Raid 2 Star Cast And Release Date)
अजय देवगन की रेड 2 में उनके साथ ही अभिनेत्री वाणी कपूर और रितेश देशमुख अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे, वहीं रेड की तरह ही रेड 2 में भी अजय देवगन के किरदार का नाम अमय पटनाकर होगा। रेड 2 का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया, जबकि भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। 1 मई को फिल्म रिलीज होगी। बता दें कि रेड 2 साल 2018 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड का सीक्वल है, रेड को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था और फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की थी, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रेड की तरह ही रेड 2 को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा या फिर फिल्म देख दर्शक निराश होंगे।