TRENDING TAGS :
Ajey: The Untold Story of a Yogi: CM योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनेगी फिल्म, ये एक्टर निभा रहा लीड रोड, पांच भाषाओं में होगी रिलीज
Ajey: The Untold Story of a Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को इसी साल रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।
cm yogi aditynath (Social Media)
Ajey: The Untold Story of a Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवन की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी। उनके बचपन से लेकर राजनीति तक के सफर को फिल्म के जरिए दर्शया जाएगा। जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक रिलीज होगी। सीएम योगी के जीवन पर आधारित बनने वाली फिल्म का नाम ‘अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ है और सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है।
फिल्म में सीएम योगी आदित्यनाथ की भूमिका एक्टर अनंत जोशी निभा रहे हैं। वहीं इस फिल्म बॉलीवुड एक्टर परेश रावल और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी मुख्य भूमिका में दिखायी देंगे। फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। फिल्म ‘अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है। जिसमें इमोशन, एक्शन और बलिदान का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
फिल्म में सीएम योगी के बचपन, फिर नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने और इसके बाद राजनीतिक में कदम रखकर उत्तर प्रदेश के सामाजिक-राजनीतिक आयाम को नया रूप देने वाले नेता की कहानी के हर पहलू को दिखाया गया है।
कब होगी रिलीज फिल्म ‘अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’
सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को इसी साल रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। फिल्म में म्यूजिक मीट ब्रदर्स ने दिया है। वहीं दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने पटकथा लिखी है। इस फिल्म में अभिनेता परेश रावल और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ ही अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और गरिमा सिंह भी दिखायी देंगे।
मेकर्स फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। फिल्म के बारे में सम्राट सिनेमैटिक्स की प्रोड्यूसर रितु मेंगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों और परिवर्तन से भरा है। फिल्म के जरिए उनके जीवन के सफर को नाटकीय तरीके से बड़े पर्दे पर पेश किया जाएगा।
वहीं इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। वहीं फिल्म के डायरेक्टर रवींद्र गौतम ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। जो उत्तराखंड के एक छोटे से गांव के साधारण परिवार के लड़के की कहानी है। जिसने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और फिर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेष का मुख्यमंत्री बन गया। सीएम योगी के जीवन का सफर दृढ़ संकल्प, विश्वास, निस्वार्थता और नेतृत्व का उदाहरण है।