×

Ajith Kumar Accident Video: साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार का हुआ भयंकर एक्सिडेंट देखें वीडियो

Ajith Kumar Health Update: साउथ में कई सारी सुपरहिट फिल्में देने वाले अजीत कुमार का कार रेसिंग के दौरान भयंकर एक्सिडेंट हुआ, सामने आया वीडियो

Shikha Tiwari
Published on: 8 Jan 2025 9:28 AM IST
Ajith Kumar Accident News
X

Ajith Kumar Car Accident Video Viral (Image Credit-Social Media)

Ajith Kumar Accident Video: साउथ में कई सारी सुपरहिट फिल्में देने वाले सुपरस्टार Ajith Kumar के फैंस के लिए कल देर रात एक बुरी खबर आई है। बता दे कि अजीत कुमार दुबई में रेसिंग चैंपियनशिप के लिए अभ्यास कर रहे थे। उसी दौरान उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद अजीत कुमार के फैंस को उनकी हेल्थ की चिंता है और उनके फैंस को जबसे ये खबर पता चली उस समय से Ajith Kumar के लिए प्रार्थना करने लगे कि उनके सुपरस्टार एकदम सही हो जाए।

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार का हुआ एक्सिडेंट (Ajith Kumar Car Accident During Racing Practice)-

साउथ के प्रसिद्ध एक्टर अजीत कुमार जिनकी उम्र 53 साल(Ajith Kumar Age) है वो मोटरस्पोर्ट के शौकीन है। दुबई में आगामी रेसिंग चैंपियनशिप के अभ्यास सत्र के दौरान एक बड़ी कार दुर्घटना का सामना करना पड़ा था। हालांकि दुर्घटना के कारण उनकी पोर्श 992 को स्पष्ट क्षति पहुँची है लेकिन अजीत बिना किसी खरोंच के बच गए हैं। अजीत कुमार रेसिंग के टीम मैनेजर और ड्राइवर फेबियन डफीक्स ने अजीत कुमार के फैंस को आश्वस्त करने और घटना पर एक प्रेरक दृष्टिकोण साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने एक्टर की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा- टेस्ट का पहला दिन पूरा हो गया है। अजीत सुरक्षित हैं, उन्हें किसी प्रकार की कोई भी खरोंच नहीं आई है और यही सबसे महत्वपूर्ण है।

फैबियन ने मोटरस्पोर्ट्स की चुनौतियों पर एक पोस्ट लिखा है- आज एक और याद दिलाने वाला था कि सीखने की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती है। चाहे कितनी भी बाधा क्यों न हो, रेसिंग के लिए हमारा जुनून हमें चलते रहने, सुधार करते रहने और हर अनुभव से सीखते रहने के लिए प्रेरित करता है। आगे का रास्ता अभी भी सबक से भरा हुआ है और हम एक टीम के रूप में एक परिवार के रूप में उन सभी का सामना करने के लिए तैयार हैं।

अपने अभिनय करियर के साथ-साथ एक अनुभवी रेसर अजित कुमार(Ajith Kumar) वर्तमान में दुबई में चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं, जहाँ पहला अभ्यास सत्र पहले ही शुरू हो चुका है। 'विदमुयार्ची' अभिनेता 24H दुबई 2025 रेस में भाग लेंगे जो 12 और 13 जनवरी को आयोजित की जाएगी।


आने वाले दिनों में अजीत कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म विदमुयार्ची (Ajith Kumar New Movie) में नजर आएंगे।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story