×

Ajith Kumar Accident: एक्टर अजीत कुमार का हुआ एक्सीडेंट, वायरल हुआ वीडियो

Ajith Kumar Accident Video: तमिल एक्टर अजीत कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 4 April 2024 4:46 PM IST
Ajith Kumar Upcoming Movies
X
Ajith Kumar Upcoming Project

Ajith Kumar Accident Video: साउथ इंडसट्र्री के जाने-माने एक्टर अजीत कुमार (Ajith Kumar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। दरअसल, एक्टर का एक रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अजीत कुमार कार में बैठे नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो...

अजीत कुमार का हुआ था रोड एक्सीडेंट (Ajith Car Accident)

अजीत कुमार के एक्सीडेंट के बारे में सुनकर फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं। हांलाकि, घबराने वाली बात नहीं है। एक्टर बिल्कुल ठीक हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो पिछले साल नवंबर के महीने का है, जब वह अपनी फिल्म 'विदा मुयारची' की शूटिंग कर रहे थे। इन वीडियोज को सुरेश चंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग रेगिस्तान इलाके में हो रही है। इस दौरान अजीत तेजी से गाड़ी चलाते हुए आते हैं और फिर उनकी कार पूरी तरह से उलट जाती है। ये देखते ही वहां मौजूद पूरी क्रू एक्टर के कार के पीछे भागती है।

आपको बता दें कि 'विदा मुयारची' फिल्म की शूटिंग अजरबैजान में चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। मगिज थिरुमेनी के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म में अजीत के अलावा त्रिशा, रेजिना कैसेंड्रा, अर्जुन सरजा और अरव भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

अजीत कुमार की अपकमिंग फिल्में (Ajith Kumar New Movie)

अजीत कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 'विदा मुयारची' के बाद वह फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की शूटिंग में जुट जाएंगे। ये भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पोस्ट जारी किया था। खबरें हैं कि फिल्म में अजित ट्रिपल रोल करते हुए नजर आएंगे। हांलाकि, अभी तक इसे लेकर औपचारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अभी बाकी है, लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल 2025 पोंगल पर ये फिल्म रिलीज की जाएगी।




Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story