×

Anant-Radhika Welcome Video: एंटीलिया पहुंचीं नई दुल्हनिया, जेठानी श्लोका ने किया जोरदार स्वागत

Newly Weds Anant Ambani-Radhika Merchant Video: न्यूली वेड्स कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद अपने घर एंटीलिया पहुंच चुका है, जहां इनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 13 July 2024 2:29 PM IST (Updated on: 13 July 2024 3:11 PM IST)
Anant-Radhika Welcome Video
X

Anant-Radhika Welcome Video (Photo- Social Media)

Newly Weds Anant Ambani-Radhika Merchant Video: मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट संग पूरे रीति रिवाज के साथ 12 जुलाई को शादी रचाई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज से अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत कर रहें हैं। वहीं अब यह न्यूली वेड्स कपल शादी के बाद अपने घर एंटीलिया पहुंच चुका है, जहां इनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। अनंत और राधिका का स्वागत भाभी श्लोका और भाई आकाश अंबानी करते दिखाई दे रहें हैं। आइए आपको वीडियो दिखाते हैं।

देवरानी राधिका का खास अंदाज में स्वागत करते दिखीं श्लोका

आखिरकार एक लंबे जश्न के बाद राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की बहू बन चुकीं हैं। वहीं अब अनंत अंबानी अपनी दुल्हनिया राधिका को लेकर अपने घर एंटीलिया पहुंच चुके हैं। ससुराल में राधिका का शानदार स्वागत किया गया, जी हां! सोशल मीडिया पर न्यूली वेड्स कपल के स्वागत का वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें जेठानी श्लोका अपनी देवरानी का स्वागत बड़े ही प्यार से करते दिख रहीं हैं। श्लोका के साथ ही आकाश अंबानी भी नजर आ रहें हैं, ये दोनों ही अनंत और राधिका का घर में वेलकम कर रहें हैं। देखें वीडियो -

राधिका और श्लोका की बॉन्डिंग की हुई तारीफ (Radhika And Shloka Ambani Video)

सोशल मीडिया पर न्यूली वेड्स कपल के स्वागत के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, एक वीडियो में श्लोका राधिका को गले लगाती भी नजर आ रहीं हैं। राधिका और श्लोका के बॉन्डिंग की यूजर्स खूब तारीफ कर रहें हैं, उनका कहना है कि जेठानी और देवरानी की इस खूबसूरत बॉन्डिंग को किसी की नजर ना लगे।

राधिका के ब्राइडल लुक की हो रही खूब चर्चा (Radhika Merchant Bridal Look)

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी की तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छा गईं हैं। खास तौर राधिका के वेडिंग आउटफिट की खूब चर्चा हो रही है। जी हां! राधिका अपने वेडिंग आउटफिट में किसी शहजादी से कम नहीं लग रहीं थीं। वहीं उनके द्वारा कैरी की गई ज्वैलरी भी टॉक ऑफ द टाउन बनीं हुई है, क्योंकि राधिका ने अपनी मां, बहन और नानी की ज्वैलरी की हुई थी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story