×

Akshara Singh Film: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, देख छलक पड़ेंगे आंखों से आंसू

Akshara Singh Bhojpuri Film: भोजपुरी की शानदार अदाकारा अक्षरा अपनी आने वाली फिल्म "बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से" को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं थीं, वहीं आज अब इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 7 Oct 2023 2:04 PM IST
Akshara Singh Film: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, देख छलक पड़ेंगे आंखों से आंसू
X

Akshara Singh Bhojpuri Film: भोजपुरी की शानदार अदाकारा अक्षरा अपनी आने वाली फिल्म "बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से" को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं थीं, जब से फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, तभी से फैंस अक्षरा की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं आज अब इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे देख दर्शक अपने आंसू नहीं रोक पा रहें हैं।

ट्रेलर देख इमोशनल हो जायेंगे आप

अक्षरा सिंह की फिल्म "बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से" का ट्रेलर इतना इमोशनल कर देने वाला है कि इसे देख दर्शक इमोशनल हो जा रहें हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह मां-बाप के ना रहने पर, ये दुनिया बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करती है, पल भर में सभी रिश्ते कैसे बदल जाते हैं। यकीनन ट्रेलर देख आपका दिल पसीज जाएगा। वहीं ट्रेलर में बेहद ही दर्द भरे गाने सुनने को मिल रहें हैं।



"बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से" ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षरा सिंह अपने मां बाप की बेहद ही लाडली रहती हैं। वहीं घरवाले भी अक्षरा के माता पिता संग बेहद अच्छा संबंध रखते हैं। लेकिन फिर जब अचानक अक्षरा के पिता की मृत्यु हो जाती है तो घरवालों और समाज का असली चेहरा सामने आता है। जैसे तैसे कर अक्षरा सिंह की मां बेटी की शादी तय करती हैं और पूरे इंतजाम करती हैं, लेकिन फिर मां की भी मृत्यु हो जाती है और अक्षरा पूरी तरह अकेली पड़ जाती हैं। वहीं उनका रिश्ता भी टूट जाता है, क्योंकि लड़कों वालों को लगता है कि अक्षरा मनहूस हैं। अब देखना होगा कि मां-बाप के चले जाने के बाद अक्षरा खुद को कैसे हैंडल करती हैं और उनकी शादी हो पाती है या नहीं। फिलहाल ये सब तो अब फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

ये कलाकार आयेंगे नजर

अक्षरा सिंह के अलावा फिल्म "बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से" में आदित्य ओझा, मनोज टाइगर, ललित उपाध्याय, प्रेम दुबे, कंचन मिश्रा और त्रिशा मिश्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर मंजुल ठाकुर के साथ ही अपूर्व और मोनिका सिंह हैं। फिल्म का ट्रेलर तो रिलीज हो गया है, लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी, इसे लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story