×

'भारत के वीर' ऐप-पोर्टल लॉन्च, अक्षय हुए भावुक, बोले- मेरे आंसुओं को रोक पाना जरा मुश्किल

sujeetkumar
Published on: 10 April 2017 11:55 AM IST
भारत के वीर ऐप-पोर्टल लॉन्च, अक्षय हुए भावुक, बोले- मेरे आंसुओं को रोक पाना जरा मुश्किल
X

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार पिछले ढाई महीने से देश की रक्षा में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों की मदद करने के लिए 'भारत के वीर,' ऐप और पोर्टल का निर्माण कर रहे थे। जिसे रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉन्च किया ।

इस ऐप और पोर्टल की मदद से केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स और केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्सेस की आर्थिक तौर पर मदद की जा सकेगी। हाल ही में वह नेशनल फिल्म्स फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर चुने गए है। अक्षय दिल्ली में आयोजित किए गए इवेंट में वीर सपूतों को याद करते हुए काफी भावुक हुए।

अक्षय ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के बाद ट्वीट कर लिखा , अपने सपने को लॉन्च कर रहा हूं, भारत के वीर ऐप जैसा कि हम कहते हैं। जय हिंद। एक ऐसा दिन जब मुझे लगा कि मेरे आंसुओं को रोक पाना जरा मुश्किल है… हमारे देश के बहादुर जवानों के परिवारों की मदद कीजिए। भारत के वीर।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा राजनाथ सिंह ने...

-रविवार (9 अप्रैल) को शौर्य दिवस के मौके दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में अक्षय कुमार और राजनाथ सिंह मौजूद थे।

-इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कश्मीर पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग हमारे जवानों के ऊपर पत्थर फेंकते हैं, लेकिन जब संकट की घड़ी आती है तो वही जवान उनकी जान बचाते हैं।

-पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ के बाद फंसे हजारों लोगों को आर्मी जवानों ने ही बचाया।

-इन कार्यकर्म में उन्होंने में सीआरपीएफ जवानों को बहादुरी अवॉर्ड और मेडल देकर सम्मानित किया।

-राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम में अक्षय का ड्रीम प्रोजेक्ट 'भारत के वीर' वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया।

-अक्षय इस योजना पर पिछले ढाई महीने से काम कर रहे थे।

-ताकि वह इस योजना से बॉर्डर या इंटरनल सिक्युरिटी में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों की फैमिली को आम आदमी खुलकर आर्थिक मदद दे सके।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पोर्टल और ऐप मैं क्या है खूबी....

-वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप पर शहीद जवानों की लिस्ट होगी।

-जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स की जानकारी भी दी जाएगी।

-वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप में किसी एक फैमिली मेंबर का बैंक अकाउंट नंबर शामिल रहेगा।

-इसके साथ शहीदों से जुड़े ऑपरेशन की जानकारी भी मिलेगी।

-अकाउंट में आर्थिक मदद जमा कराने की मैक्सिमम लिमिट 15 लाख रुपए तय की गई है।

-जैसे ही लिमिट पूरी होगी, उस शहीद के फैमिली मेंबर डिटेल साइट से ऑटोमैटिक हट जाएगी।

-एक अफसर ने बताया कि मिलिट्री ऑपरेशन में गंभीर रूप से जख्मी हुए जवानों की डिटेल भी पोर्टल पर मौजूद होगी, ताकि कोई उनके मुश्किल वक्त में मदद करना चाहे तो उसे आसानी हो।

-बता दे कि अक्षय इससे पहले भी जवानों की मदद कर चुके हैं, उन्होंने 11 मार्च को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए (सीआरपीएफ) के 12 जवानों के फैमिली मेंबर्स को उन्होंने नौ लाख रुपए की मदद दी थी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें अक्षय ने भावुक होकर किया कहा...



आगे...



आगे...



आगे...







sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story