TRENDING TAGS :
Jolly LLB 3 की रिलीज डेट पर मडराया संकट राजस्थान हाईकोर्ट ने शूटिंग पर लगाया रोक जाने वजह
Jolly LLB 3 Release Date Postponed: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट पर मडराया संकट राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुनिश्चित
Akshay Kumar Arshad Warsi Movie Jolly LLB 3 Release Date Postponed (Image Credit- Social Media)
Jolly LLB 3 Update: अक्षय कुमार और अरशद वासरी की फिल्म जॉली एलएलबी जिसकी अबतक दो फ्रेंचाइजी आ चुकी हैं। तीसरी आने वाली है। इस बार अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों एक साथ नजर आएंगे। फिल्म (Jolly LLB 3) की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। तो वहीं इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई थी। लेकिन फिल्म कानूनी पड़चे में फंस गई थी। जिसकी वजह से हो सकता है कि फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हो सकता है। चलिए जानते हैं राजस्थान हाईकोर्ट ने क्या फैसला सुनाया है।
जॉली एलएलबी 3 पर राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला ( Jolly LLB 3 Rajasthan High Court Decision)-
जॉली एलएलबी 3 पर बार एसोसिएशन का कहना है कि फिल्म न्यायपालिका की गरिमा को नुकसान पहुँचा सकती है। इसलिए उन्होंने सुझाव दिया है कि फिल्म के दृश्यों की जांच के लिए जजों और वकीलों की एक कमेटी गठित की जाए। राजस्थान हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म Jolly LLB 3 को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही फि्लम पर लगी रोक को भी बरकार कर दिया गया है। फिल्म को लेकर अभिनेता Akshay Kumar, Arashad Warsi और निर्देशक सुभाष कपूर समेत अन्य की ओर से रिवीजन याचिका दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। ऐसे में जब तक हाईकोर्ट का अंतिम निर्णय नहीं आता, तब तक फिल्म बनाने पर लगी रोक जारी रहेगी।
दरअसल अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने फिल्म Jolly LLB 3 के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के जरिए जजों और वकीलों की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। पहले रिलीज हुए जॉली एलएलबी फिल्म के दो भागों में भी न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुँचाने का प्रयास किया गया था। याचिका पर सुनवाई के बाद 2 अगस्त 2024 को हाईकोर्ट बनाने पर रोक लगा दी थी।
फिल्म निर्माताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता आरके अग्रवाल ने दलील दी कि कि फिल्म के दृश्यों की जांच करने का अधिकार केवल सेंसर बोर्ड को है। अगर किसी को आपत्ति हो तो सिनेमेटोग्राफी एक्ट के तहत रिवीजन और अपील का प्रावधान है। केवल आशंका के आधार पर फिल्म की शूटिंग रोकना उचित नही है, इसलिए अजमेर कोर्ट में दायर याचिका को खारिज किया जाए।
तो वहीं बार एसोसिएशन का कहना है कि फिल्म न्यायपालिका की गरिमा को नुकसान पहुँचा सकती है। इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि फिल्म के दृश्यों की जांच के लिए जजों और वकीलों की एक कमेटी गठित की जाए। राजस्थान हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट का आदेश आने तक फिल्म की शूटिंग नहीं हो सकेगी।
जॉली एलएलबी 3 रिलीज डेट (Jolly LLB 3 Release Date)-
अक्षय कुमार, अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 पहले अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बढ़ाकर दी गई है। अभी तक फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में एनॉउंसमेंट नहीं किया है।