TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OMG 2 के 27 कट्स पर पहली बार अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ऐसी बात

OMG 2: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा पर्दशन किया था, लेकिन इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।

Ruchi Jha
Report Ruchi Jha
Published on: 7 Oct 2023 12:25 PM IST
OMG 2 के 27 कट्स पर पहली बार अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ऐसी बात
X

OMG 2: इन दिनों अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर काफी चर्चा में है। इससे पहले, अक्षय की 'ओएमजी 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शको का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने जमकर कारोबार भी किया, लेकिन इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले काफी विवाद हुआ था और फिल्म के लगभग 27 सीन्स सेंसर बोर्ड द्वारा काटे गए थे, जिस पर अब अक्षय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

‘ओएमजी 2’ के 27 कट्स पर क्या बोले अक्षय कुमार?

हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा कि कि उन्हें रूल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इसलिए जब ‘ओएमजी 2’ को 27 कट्स के लिए कहा गया तो उनका लड़ने का इरादा नहीं था। अक्षय ने कहा, “मैं लड़ना नहीं चाहता। मुझे नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं नियम पुस्तिका में नहीं आया। अगर उन्हें लगा कि यह एक एडल्ट फिल्म है, तो... क्या आप सभी को लगा कि यह एक एडल्ट फिल्म है? हमने जिसे भी यह फिल्म दिखाई, उन्हें यह बहुत पसंद आई। मैंने इसे युवाओं के लिए बनाया है और मुझे खुशी है कि यह नेटफ्लिक्स पर आ रही है और मैं इससे खुश हूं। इतनी ही जरूरी बात ये है कि लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए।”

‘ओएमजी 2’ को मिला था ‘ए’ सर्टिफिकेट

बता दें कि ‘ओएमजी 2’ को इस साल जुलाई में सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड द्वारा रिव्यू के लिए आगे बढ़ाया गया था। खबरों की मानें, इस फिल्म के रिव्यू का फैसला जून 2023 में आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद सामने आए विरोध से बचने के लिए लिया गया था। रिव्यू के बाद ओएमजी 2 को भारत में सेंसर बोर्ड से 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया था और 27 बदलावों और कई मोडिफिकेशन के साथ इसे पास किया गया था। हालांकि, OMG 2 ने सिनेमाघरों में पहुंचने के बाद ऑडियंस को काफी प्रभावित किया और इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।


'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को लेकर भी ट्रोल हुए थे अक्षय

अक्षय कुमार ने अपने इसी इंटरव्यू में बताया कि 'ओएमजी 2' से पहले साल 2017 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के लिए भी उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था। अक्षय ने कहा, “जब मैंने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ बनाई, तो हर किसी ने मुझसे कहा कि यह किस तरह का टाइटल है। मुझसे पूछा गया, 'क्या तुम पागल हो? क्या आप शौचालय पर फिल्म बनाना चाहते हैं? टॉयलेट जैसे विषय पर फिल्म कौन बनाता है? मुझे हिम्मत दो, कम से कम इस तरह की फिल्म तो बन रही है और हम अपने बच्चों को दिखा रहे हैं। यह समाज को बदलने का समय है। वहीं, साल 2018 के पैडमैन की रिलीज के दौरान भी मुझे कुछ ऐसी ही सिचुएशन का सामना करना पड़ा था।''


'ओएमजी 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म लोगों को खूब पसंद भी आई थी, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज का असर ऐसा हुआ कि अक्षय की ये फिल्म दर्शकों के लिए तरसने लगी और इसी वजह से इसे काफी सारे स्क्रीन्स से इसे हटाना पड़ा। हालांकि, सेंसर बोर्ड, 'गदर 2' संग क्लैश और शाहरुख की 'जवान' जैसी अड़चन के बावजूद भी 'ओएमजी 2' ने अपना जादू दिखा दिया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 219 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्सन किया।



\
Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story