×

Akshay Kumar Daughter Video: अक्षय कुमार की बेटी इस वजह से हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल, देखें

Akshay Kumar Daughter Viral Video: अक्षय कुमार की बेटी का माँ ट्विकल खन्ना के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जिसमें लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Shikha Tiwari
Published on: 18 Sept 2024 9:49 AM IST
Akshay Kumar Daughter Nitara Video Viral
X

Akshay Kumar Daughter Nitara Video Viral

Akshay Kumar Daughter Viral Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार जिन्होंने ट्विकल खन्ना संग 2001 में विवाह (Akshay Kumar Marriage) किया है। उनके दो बच्चे (Akshay Kumar Children) हैं एक लड़का और एक लड़की, उनके बेटे आरव (Arava Bhatia) ने हालहि में अपना 22वॉ जन्मदिन (Akshay Kumar Son Age) मनाया है। इनके बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी बेटी बहुत कम ही मीडिया के सामने आती हैं। अक्षय कुमार की बेटी (Akshay Kumar Daughter) और उनके बेटे में 11 साल का अंतर हैं। यही वजह है कि अक्षय कुमार की बेटी काफी छोटी हैं। और वो पैप्स के कैमरे में कम कैद होती हैं। लेकिन अब जाकर अक्षय कुमार की बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Akshay Kumar Daughter Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी माँ ट्विकल खन्ना के साथ नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

अक्षय कुमार की बेटी नितारा का वीडियो वायरल (Akshay Kumar Daughter Nitara Video Viral)-


अक्षय कुमार की बेटी नितारा जिनका जन्म 25 सिंतबर 2012 (Akshay Kumar Daughter Date Of Birth) में हुआ था। वो अक्सर मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहती हैं। कभी-कभी अक्षय कुमार की बेटी नितारा (Akshay Kumar Daughter Name) कैमरे में कैप्चर हो पाती हैं। लेकिन इस बार अक्षय कुमार की बेटी नितारा जिनकी उम्र 11 वर्ष (Akshay Kumar Daughter Age) हैं। वो अपनी माँ ट्विकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। जहाँ नितारा बिल्कुल भी घबराई हुई नहीं लग रही है। नितारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसमें कई लोग अक्षय कुमार की बेटी नितारा की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कई यूजर्स उनको ट्रोल भी कर रहे हैं।

बता दे कि नितारा को अचानक से देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए। यूजर्स कमेंट बॉक्स में लिखने लगे की ये इतनी बड़ी हो गई है। विश्वास नहीं हो रहा है। तो वहीं कुछ यूजर्स अक्षय कुमार की बेटी नितारा को उनकी कार्बन कॉपी बताने लगे। इसके अलावा कुछ यूजर्स नितारा के फेसियल हेयर को लेकर उनको ट्रोल कर रहे हैं।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story