×

Welcome 3 New Release Date: अक्षय कुमार की वेलकम 3 पर लगा ब्रेक, जानें पूरा मामला

Welcome 3 Release Date Postpone: अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 16 Jun 2024 3:26 PM IST
Welcome 3 Release Date Postpone
X

Welcome 3 Release Date Postpone (Photo- Social Media)

Welcome 3 Release Date Postpone: अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म "वेलकम टू द जंगल" को लेकर लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं, वहीं दर्शक भी इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं, क्योंकि एक बार फिर बड़े पर्दे पर कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है, लेकिन इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। जी हां! "वेलकम 3" को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी है, आइए डिटेल में बताते हैं।

"वेलकम 3" की रिलीज डेट बदली (Akshay Kumar Release Date Postpone)

कॉमेडी फिल्म "वेलकम" की तीसरी फ्रेंचाइजी का ऐलान पिछले साल ही किया गया था, तभी से दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि मेकर्स द्वारा दावा किया गया है कि "वेलकम" की तीसरी फ्रेंचाइजी पहले की दोनों फ्रेंचाइजी से बेहद मजेदार होने वाली है। फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा किया जा चुका है, और अब इसे लेकर खबर आ रही है कि "वेलकम 3" की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है।


हम अपने रीडर्स को बता दें कि पहले "वेलकम 3" इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि ये फिल्म क्रिसमस पर रिलीज नहीं होगी, बल्कि रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है, रिलीज डेट पोस्टपोन तो हो गई है, लेकिन अब तक नई रिलीज डेट से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। दर्शकों को न जानें फिल्म के लिए कितना लंबा इंतजार करना होगा।

मल्टीस्टारर फिल्म है "वेलकम 3" (Welcome 3 New Release Date)

अक्षय कुमार की "वेलकम 3" एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अभिनेता संजय दत्त, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, दलेर मेहंदी, यशपाल शर्मा जैसे कई सितारे हैं। इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी फिल्म की बहुत अधिक शूटिंग बची हुई है। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं, जबकि फिल्म की कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story