TRENDING TAGS :
Hera Pheri 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी Akshay Kumar ने दिया फिल्म पर बड़ा अपडेट
Akshay Kumar On Hera Pheri 3: स्काई फोर्स के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 को लेकर दिया अपडेट
Hera Pheri 3 Movie: हेरा फेरी के अभी तक दो पार्ट आ चुके हैं। जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। तो वहीं लगातार सुर्खियों में हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) रहा है। जिसकी शूटिंग की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थी। लेकिन किसी कारणवश फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया था। तो वहीं खबरे यहाँ तक आने लगी थी कि अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया है। लेकिन बाद में क्लियर कर दिया गया कि हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की कास्ट में बदलाव नहीं किया गाय है। अब जाकर Hera Pheri 3 Movie पर अपडेट आया है।
अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 पर दिया अपडेट (Akshay Kuamr Giving Hera Pheri 3 Update)-
हेरा फेरी 3 के बारे में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल मुख्य भूमिका में है। पिकंविला की रिपोर्ट के अनुसार निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने इरोस इंटरनेशनल के साथ अपने सभी ऋणों का निपटान कर लिया है और फ्रैंचाइजी के अधिकार हासिल कर लिए है। जिससे वह बिना किसी समस्या के तीसरी किस्त बना सकेंगे। स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया गया है। और निर्माता इस कल्ट कॉमिक फ्रैंचाइजी को फ्लोर पर लाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि अक्षय कुमार ने बताया कि वह भी इसका इंतजार कर रहे हैं। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) बाकी दुनिया की तरह ही। मैं भी हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) शुरू होने का इंतजार कर रहा हूँ। मुझे नहीं पता, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह इसी साल शुरू हो जाएगी। अक्षय कुमार ने आगे कहा, जब हमने हेरा फेरी शुरू की तो हमें नहीं पता था कि यह इतनी लोकप्रिय हो जाएगी। जब मैने फिल्म देखी, तब भी मुझे समझ नहीं आया। यह मजेदार थी, लेकिन हममें से किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। कि बाबू भैया, राजू और श्याम के किरदार इतने लोकप्रिय हो जाएंगे।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने सह-कलाकार परेश रावल की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। अक्षय कुमार वर्तमान में अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जोकि 24 जनवरी 2025 में रिलीज होगी।