×

सामने आया Akshay Kumar की नई फिल्म 'गोरखा' का First Look, जानें कौन हैं भारतीय सेना के जांबाज मेजर जनरल इयान कार्डोजो

Akshay Kumar Gorkha First Look: दर्शकों ने अक्षय को भारतीय सेना की वर्दी में काफी पसंद किया हैं। अब तक उनकी जितनी भी फिल्में देश प्रेम पर बनी सभी हिट रही हैं।

Monika
Written By Monika
Published on: 16 Oct 2021 3:45 PM IST
Gorkha Poster release
X

अक्षय कुमार (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Akshay Kumar Gorkha First Look: बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार (Action Hero Akshay Kumar) ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म अतरंगी रे (Akshay Kumar film atrangi re) , रक्षाबंधन (Akshay Kumar film Raksha Bandhan) और सूर्यवंशी (Akshay Kumar film sooryavanshi) को लेकर एलान किया था , इसके बाद अब उनकी एक और नई फिल्म 'गोरखा' का पोस्टर रिलीज (Gorkha Poster release) हुआ है। भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट (पांचवी गोरखा राइफल्स) के महान अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन (Major General Ian Cardozo Biography film ) पर बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार मेन किरदार में हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है।

अक्षय का रूप इस पोस्टर में काफी अलग दिख रहा है। दर्शकों ने अक्षय को भारतीय सेना की वर्दी में काफी पसंद किया हैं। अब तक उनकी जितनी भी फिल्में देश प्रेम पर बनी सभी हिट रही हैं। जिसके चलते दर्शक फिल्म 'गोरखा' का पोस्टर देख काफी उत्साहित हो गए हैं । बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

अक्षय ने शेयर किया फर्स्ट लुक (Akshay Kumar Gorkha First Look)

बता दें, फिल्म 'गोरखा' के पोस्टर को अक्षय कुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Akshay Kumar Instagram) पर शेयर किया है। जिसमें अक्षय कुमार के साथ बैकग्राउंड में कुछ गोरखा सैनिक दिख रहे हैं। सभी पोस्टर में वह चिल्लाते हुए पोज में नज़र आ रहे हैं । अक्षय कुमार का हावभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है। पोस्टर के साथ साथ एक्टर ने फिल्म के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है कि कभी कभी ऐसी प्रेरक कहानियां देखने को मिलती है , जिसे बनाना चाहते हैं। लीजेंड्री वार हीरो मेजर जनरल इयान कार्डोजो पर बनी फिल्म 'गोरखा' ऐसी ही एक फिल्म है।

फिल्म 'गोरखा' की कहानी नीरज यादव (Neeraj Yadav) ने लिखी, निर्देशन संजय पूरन सिंह कर रहे हैं (Direct Sanjay Puran Singh), वहीं निर्माण आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा कर रहे हैं (Produced by Aanand L Rai and Himanshu Sharma) ।

कौन हैं मेजर जनरल इयान कार्डोजो? (kaun hain Major General Ian Cardozo)

लीजेंड्री वार हीरो मेजर जनरल इयान कार्डोजो ने 1962 , 1965 के युद्धों में और ख़ास कर भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में लड़ाई लड़ी थी। जिस दौरान उनका एक पैर लैंडमाइन ब्लास्ट के चलते जख्मी हो गया था। इलाज ना मिल पाने के चलते उन्होंने खुद अपना पैर खुखरी से काट अलग कर दिया था। पैर गवाने के बाद वह सबसे पहले डिसेबल अफसर बने। ने 2005 से 2011 तक भारतीय पुनर्वास परिषद के अध्यक्ष भी रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story