×

नक्सली हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों के परिवार को अक्षय कुमार ने दी 9-9 लाख की मदद

suman
Published on: 17 March 2017 11:27 AM IST
नक्सली हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों के परिवार को अक्षय कुमार ने दी 9-9 लाख की मदद
X

सुकमा: 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 12 जवानों के परिवार को एक्टर अक्षय कुमार ने 1 करोड़ 8 लाख रुपए मदद के तौर पर दिए हैं। सीआरपीएफ की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि कि अक्षय ने हर शहीद के परिवार को 9-9 लाख रुपये की मदद की है।

आगे...



अक्षय के इस कदम की सराहना करते हुए सीआरपीएफ ने ट्विटर पर लिखा, अक्षय का यह कदम उनकी देशभक्ति और देश के लोगों और सेना के प्रति उनके समर्पण को दिखाता है।

आगे...



अक्षय के इस कदम की देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा। आपकी उदारता सराहनीय है। यह अन्य देशवासियों को भी शहीदों के परिवार की मदद के लिए प्रेरित करेगा।



आगे...

अक्षय न केवल सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले बॉलीवुड एक्टर हैं, बल्कि अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को देशभक्त बनने का मैसेज भी देते रहे हैं। इससे पहले पिछले साल महाराष्ट्र में आई आपदा के लिए अक्षय कुमार ने सूखा पीड़ितों के लिए 50 लाख रुपये दान में दिए थे।



suman

suman

Next Story