×

आखिर छा ही गए अक्षय कुमार, 'जॉली एलएलबी 2' ने कमाई में कर लिया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

By
Published on: 22 Feb 2017 2:22 PM IST
आखिर छा ही गए अक्षय कुमार, जॉली एलएलबी 2 ने कमाई में कर लिया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
X

akshay-kumar

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ पर्दे पर जमकर धूम मचा रही है। रिलीज होने के पहले से ही इसके डायलॉग फैंस में पॉपुलर हो चुके थे। ‘जॉली एलएलबी 2’ रिलीज होने के 12वें दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। 12वें दिन फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' ने 100.37 करोड़ रुपयों की कमाई की। इस बात की जानकारी फ़िल्मी दुनिया के मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके दी।

अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' जब से रिलीज होने के दिन से पर्दे पर जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म ने फर्स्ट डे 13.20 करोड़, सेकेंड डे 17.31 करोड़, थर्ड डे 19.95 करोड़, फोर्थ डे 7.26 करोड़, फिफ्थ डे 9.07 करोड़, सिक्स्थ डे 5.89 करोड़, सेवेंथ डे 5.03 करोड़, एट्थ डे 4.14 करोड़, नाइंथ डे 6.35 करोड़, टेंथ डे 7.24 करोड़, इलेवेंथ डे 2.48 करोड़ और ट्वेल्थ डे 2.45 करोड़ रुपए की कमाई की है।



सबसे ज्यादा ख़ास बात यह है कि पिछले 13 महीनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली अक्षय की यह लगातार चौथी फिल्म बन गई है। लगातार कमाई का यह रिकॉर्ड अक्षय कुमार के नाम हो गया है। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3 और रुस्तम 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं।

बता दें कि फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार एक स्ट्रगलर वकील के रोल में हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का हिट गाना



Next Story