×

VIDEO: फैंस के लिए खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दिखाई इस कदर दीवानगी, हलक में अटक गई सबकी सांसें

By
Published on: 8 Feb 2017 1:58 PM IST
VIDEO: फैंस के लिए खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दिखाई इस कदर दीवानगी, हलक में अटक गई सबकी सांसें
X

अक्षय कुमार

मुंबई: फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और खिलाड़ी अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ के गाने खूब धमाल मचा रहे हैं। इस फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है। कुछ टाइम पहले खिलाड़ी अक्षय कुमार कॉमेडी किंग द कपिल शर्मा के सेट पर गए थे। खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए फैंस की दीवानगी किसी से छुपी हुई नहीं है।

हाल ही में एक 23 साल का लड़का तो उनसे मिलने के लिए साइकिल से ही निकल पड़ा। वहीं हाल ही में अक्षय हुमा कुरैशी के साथ दिल्ली की एमिटी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे। वहां वह अपने लिए स्टूडेंट्स की दीवानगी देखकर झूम उठे। डिमांड पर उन्होंने जैसे ही अपने गाने 'चुरा के दिल मेरा.... गोरिया चली' पर ठुमके लगाए, तो स्टूडेंट्स ख़ुशी से शोर मचाने लगे।

वहीं फैंस को इतनी ज्यादा संख्या में देखकर अक्षय कुमार खुद को कंट्रोल न कर सके और मंच के किनारे लगी रेलिंग से झुककर उनसे हाथ मिलाने के लिए झुकने लगे। बता दें कि अक्षय कुमार के लिए यह स्टेज अच्छी खासी उंचाई पर था। अगर अक्षय कुमार ज़रा सा चूक जाते, तो उन्हें चोट भी लग सकती थी।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह अक्षय कुमार ने लगाए फैंस के लिए दिलकश ठुमके



आगे की स्लाइड में देखिए अक्षय के किस अंदाज ने जीत लिया सबका दिल



आगे की स्लाइड में देखिए अक्षय किस बात हुए इमोशनल





Next Story