×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अक्षय ने किया रिक्वेस्ट, सरकार राज्य को करें खुले शौच से मुक्त, इसके लिए ऐप का भी करें इस्तेमाल

suman
Published on: 3 May 2017 9:59 AM IST
अक्षय ने किया रिक्वेस्ट, सरकार राज्य को करें खुले शौच से मुक्त, इसके लिए ऐप का भी करें इस्तेमाल
X

मुंबई: एक्टर अक्षय कुमार ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया कि प्रत्येक नुक्कड़ और कोनों में टेलीफोन बूथ जैसे छोटे-छोटे शौचालय बनाए जाए, ताकि राज्य को खुले में शौच से मुक्त किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से छोटे शौचालय बनाने और ऐसे ऐप बनाने के लिए रिक्वेस्ट किया है, जिससे लोग जरूरत पर उन शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें।

.आगे..

अक्षय ने उस बात को दोहराया कि किस तरह घर में शौचालय न होने पर एक महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया।इस पर उन्होंने सभी पुरुषों से कहा कि अगर वे शादी कर रहे हैं तो अपने घरों में शौचालय जरूर बनवाएं।

.आगे..

उनकी अगली फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा में एक संवाद है -अगर बीबी पास चाहिए तो घर में संडास (शौचालय) चाहिए। अक्षय की रिक्वेस्ट का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या में बढ़ाने के काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे।



\
suman

suman

Next Story