×

VIRAL VIDEO: एक बार फिर जागा सनी-डिंपल का प्यार, नजर आए हाथों में डाले हाथ

suman
Published on: 27 Sept 2017 4:07 PM IST
VIRAL VIDEO: एक बार फिर जागा सनी-डिंपल का प्यार, नजर आए हाथों में डाले हाथ
X

लंदन: अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया की एक्टर सनी देओल के साथ कुछ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में कुछ ऐसा दिखा जिस पर कल तक लोग बंद जुबान से बोलते थे आज एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोटो में सनी और डिंपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए। कहा जा रहा है कि ये फोटोज लंदन की हैं। पिछले महीने सनी देओल एक हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन गए थे, जहां उनके साथ डिंपल भी थीं।

यह भी पढ़ें...इस एक्ट्रेस की बहन थी बॉलीवुड की स्टार फेस, फेम से दूर ये भी नहीं है किसी से कम

दोनों की ये फोटो लंदन के एक बस स्टॉप की है, जिसे फैन निशा पाल ने 9 अगस्त को खींचा है। निशा पाल ने इसका एक वीडियो भी अपलोड किया है। फोटो में सनी और डिंपल एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल नजर आए। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी बस का इंतजार कर रहे हैं।

ttps://www.youtube.com/watch?v=dJTAn5JWYw4

यह भी पढ़ें...श्रद्धा ने लगाई प्रभास को ये लत, जो बार-बार उन्हें खींच रही है अपनी ओर

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी 90 के दशक में काफी सुर्खियों में रही। अपने पहले प्यार अमृता सिंह से अलग होने के बाद सनी की लाइफ में डिंपल कपाड़िया आईं। उस वक्त शादीशुदा (वाइफ पूजा) होने के बाद सनी ने डिंपल को अपनी बीवी जैसा दर्जा दे रखा था। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी।



suman

suman

Next Story