×

पैडमैन पर जब आरव ने दिया रिएक्शन, तो हैरान रह गए पापा अक्षय कुमार

suman
Published on: 19 Feb 2018 11:25 AM IST
पैडमैन पर जब आरव ने दिया रिएक्शन, तो हैरान रह गए पापा अक्षय कुमार
X

मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन रिलीज भी हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की चौतरफा वाहवाही हो रही है। ऐसे में एक शख्स ऐसा है जिसकी तारीफ अक्षय कुमार के लिए बहुत मायने रखती है और वो शख्स और कोई नहीं बल्कि उनका बेटा आरव है।

यह पढ़ें....दीवाली 2020 में होगी रणभूमि रिलीज, इसमें वरुण धवन करेंगे वार

हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे अक्षय ने बताया कि जब उनके बेटे ने ये फिल्म देखी तो उसका क्या रिएक्शन था. अक्षय ने बताया, 'आरव के र‍िएक्‍शन का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने क‍िया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया क‍ि आरव ने पैडमैन देखी और उसे देखने के बाद वो तुरंत मेरे पास आया और मेरी पीठ थपथपाकर बोला- डैड गुड जॉब... अक्षय कुमार आरव के इस र‍िएक्शन से हैरान द‍िखे। वो मेरी सभी फिल्मों को एंजॉय करता है।' पैडमैन के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, फिल्म रिलीज होने के बाद मेरा काम खत्म नहीं होता। अभी कुछ दिनों में सरकार के लिए मैं स्वच्छता पर एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग शुरू करने वाला हूं. मैंने ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि मैं इसमें यकीन रखता हूं। मैं तो ऐसे मुद्दों के बारे में बात भी नहीं कर सकता जैसा कि मैंने पीरियड्स को लेकर चली आ रहे मिथ्स और कुप्रथाओं के बारे में सुना है। 9 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक करीब 68 करोड़ की कमाई कर ली है।इस फिल्म का निर्माण ट्विंकल खन्ना ने किया है।



suman

suman

Next Story