×

'नाम शबाना' का पोस्टर रिलीज, तापसी का दिखा एक्शन अवतार

suman
Published on: 6 Feb 2017 10:30 AM IST
नाम शबाना का पोस्टर रिलीज, तापसी का दिखा एक्शन अवतार
X

मुंबई: एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'पिंक' ने बॉक्स ऑफिस और लोगों के दिल में जगह बनाई है। इसमें महानायक बिग बी भी नजर आए थे। जल्द ही तापसी एक बार फिर से फिल्म नाम शबाना में नजर आने वाली है। उनकी फिल्म 'नाम शबाना' में तापसी के साथ अक्षय कुमार भी है। फिल्म का एक पोस्टर भी सामने आ गया है जो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें तापसी का एक्शन अवतार नजर आ रहा है। फिल्म का पोस्टर एक्टर अक्षय कुमार ने शेयर किया है। तापसी इस फिल्म में अक्षय के साथ नजर आएंगी।

आगे पढ़ें क्या लिखा है अक्षय कुमार ने....



फिल्म के इस पोस्टर में तापसी और मनोज बाजपेयी फोकस लुक में है, साथ ही फिल्म के बाकी कास्ट के भी पोस्टर पर दिख रहे हैं। साथ ही साथ फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'शबाना ये याद दिला रही है, एक औरत सिर्फ उस वक्त मजबूर होती है जब उसकी नाखून पॉलिश सूख रही हो! नाम शबाना पोस्टर शेयर कर रहा हूं, बाकी जल्द ही...' अब यह देखना है कि यह फिल्म बॉलीवुड में पिंक की तरह ही कितना रंग बिखेरती है।



suman

suman

Next Story