×

Akshay Kumar New Movie: भूल भूलैया के बाद अक्षय कुमार नजर आएंगे इस हॉरर फिल्म में

Akshay Kumar New Movie: अक्षय कुमार भूल भूलैया के बाद Director Priyadarshan के साथ करेंगे एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म, चलिए जानते हैं क्या होगा इस फिल्म में खास

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 26 April 2024 2:01 PM IST (Updated on: 13 May 2024 12:01 PM IST)
Akshay Kumar New Horror Comedy Movie With Director Priyadarshan
X

Akshay Kumar New Movie

Akshay Kumar Priyadarshan Movie: इस समय हॉरर फिल्मों को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड के बडे़-बड़े स्टार्स अब हॉरर फिल्मों की तरफ रूख कर रहे हैं। अभी हालहि में Ajay Devgn की फिल्म Shaitaan दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। तो वहीं इससे पहले भी अक्षय कुमार भूल भूलैया जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्में कर चुके हैं। लेकिन अब भूल भूलैया 3 आ रही हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। तो वहीं अक्षय कुमार को लगातार बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुँह देखना पड़ रहा हैं। जिसकी वजह से एक बार फिर से अक्षय कुमार ने हॉरर कॉमेडी फिल्म की तरफ रूख कर लिया है और Director Priyadarshan की अगली फिल्म को सामन कर दिया है। चलिए जानते हैं अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म के बारे में क्या ताजा अपडेट सामने आई है।

अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म में आएंगे नजर-

बता दे कि Director Priyadarshan ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ एक हॉरर फिल्म करने जा रहे हैं। इसके अलावा Director Priyadarshan ने राम मंदिर पर भी एक डॉक्यूमेंट्री बनाई हैं। जोकि जल्द ही देखी रिलीज होगी। बता दे कि अक्षय कुमार के साथ Director Priyadarshan जल्द ही अपनी अगली हॉरर फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व Director Priyadarshan 14 साल बाद एक साथ कार्य करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वो हेरा फेरी, गरम मसाला, भागम भाग जैसी कई हिट फिल्में कर चुके हैं। अब दर्शकों इस जोड़ी का एक बार फिर से इंतजार है।

अक्षय कुमार अपकमिंग मूवी (Akshay Kumar Upcoming Movie)-

अक्षय कुमार की हालहि में फिल्म Bade Miyan Chote Miyan रिलीज हुई है। जोकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। अब अक्षय कुमार इसके बाद इन फिल्मों में नजर आएंगे।

  • Soorarai Pottru Remake
  • Skyforce
  • Welcome To Jungle
  • Jolly LLB 3
  • Kannappa
  • Veer Daudale Saat
  • C Sankaran Biopic
  • Housefull 5
  • Khel Khel Mein
  • Sirfira Movie
  • Hera Pheri 3


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story