×

Akshay Kumar Niece: बेहद खूबसूरत हैं अक्षय कुमार की भांजी, जल्द बॉलिवुड में कर सकती हैं डेब्यू

Akshay Kumar Niece Naomika Saran: बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स के चर्चे हमेशा ही होते रहे हैं। नाओमिका सरन अक्षय कुमार की भांजी हैं। नाओमिका दिखने में बेहद ही खूबसूरत है ।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 Feb 2023 1:25 PM IST
Akshay Kumar and Twinkle Khanna Niece
X

Naomika Saran (Image: Social Media)

Akshay Kumar Niece Naomika Saran: बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स के चर्चे हमेशा ही होते रहे हैं। वहीं हाल ही में एक प्यारी सी क्यूट सी बच्ची को डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ स्पॉट किया गया। सभी की नजरें थम गईं कि आखिर ये है कौन? दरअसल डिंपल कपाड़िया के साथ जिससे स्पॉट किया गया वह उनकी नातिन नाओमिका सरन (Naomika Saran) हैं। जो बेहद खूबसूरत हैं। नाओमिका अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें। भी शेयर करती रहती हैं।

कौन है नाओमिका सरन

दरअसल नाओमिका सरन अक्षय कुमार की भांजी हैं। नाओमिका दिखने में बेहद ही खूबसूरत है । वहीं उनकी स्किल्स बी काफी ज्यादा स्ट्रांग है। नाओमिका सरन की उम्र 18 साल है। वहीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भांजी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके स्माइल बहुत ही प्यारी है, जिससे वह लोगों का दिल चुरा लेती हैं। बता दें नाओमिका एक कथक डांसर भी है। वहीं ट्विंकल अपनी भांजी की फोटो शेयर करते हुए उनके स्किल की भी काफी तारीफ करती रहती हैं। जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। नओमिका ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन और अक्षय की साली और अभिनेत्री रिंकी खन्ना की बेटी हैं। बता दें रिंकी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

नाओमिका का डिंपल कपाड़िया से बेहतरीन बॉन्डिंग

डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना और समीर सरन की बेटी नाओमिका सरन की अच्छी बॉन्डिंग काफी बेहतरीन है। दोनों की पिक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हाल ही में नाओमिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब ध्यान बटोर रही हैं।


दरअसल नाओमिका सरन ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्रेजुएशन सेरेमनी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह रेड कलर का कुर्ता और वाइट पैजामा पहने हुए दिख रही हैं। साथ ही उनके साथ उनकी नानी डिंपल भी नजर आ रही हैं। बता दें दोनों की या तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं। जिसके बाद फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि Naomika Saran जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story