×

Akshay Kumar की भतीजी Simar Bhatia करेंगी इस बॉलीवुड फिल्म से अपना डेब्यू

Akshay Kumar की भतीजी Simar Bhatia करने जा रही हैं, बॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म Ikkis में अमिताभ के पोते अगस्त्य के साथ आएंगी नजर, जानिए फिल्म के बारे में

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 25 April 2024 2:30 PM IST
Akshay Kumar Niece Simar Bhatia to debut Ikkis Movie
X

Akshay Kumar Niece Simar Bhatia to debut Ikkis Movie

Akshay Kumar Niece Simar Bhatia Ikkis Movie: रिपोर्ट्स कि माने तो बॉलीवुड फेमस स्टार अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म Ikkis से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में सिमर भाटिया अमिताभ बच्चन के पोते Agastya Nanda के साथ जोड़ी बनाते हुए नजर आएंगी। इससे पहले अगस्त्य नंदा Zoya Akhtar की फिल्म The Archive के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके हैं। अब वो Ikkis Movie के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहा हैं। तो वहीं अक्षय कुमार की भतीजी Simar Bhatia की ये पहली फिल्म होगी। इस फिल्म दो युवा चेहरों को देखना अपने आप में ही काफी दिलचस्प होगा। इस फिल्म को लेकर पहले भी कई सारे अपडेट सामने आए हैं लेकिन अब जाकर फिल्म में अगत्स्य नंदा के साथ सिमर भाटिया का नाम फाइनल कर लिया गया है।

अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया की बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood debut of Akshay Kumar's niece Simar Bhatia)-

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सिमर की माँ यानि अलका भाटिया (Simar Bhatia Mother Alka Bhatia) के साथ कई सारी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। अलका ज्यादा कैमरे के सामने नहीं आती हैं। लेकिन उनकी बेटी Simar Bhatia बॉलीवुड में फिल्म Ikkis के जरिए डेब्यू करने को तैयार हैं। सिमर बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रखती थी। सिमर भाटिया ने अपनी योग्यता के आधार पर अपना पहला प्रोजेक्ट हासिल किया है। फिल्म Ikkis में Simar Bhatia का क्या किरदार होगा। अभी ये गुप्त रखा गया हैं।

इक्कीस मूवी कब रिलीज होगी (Ikkis Movie Release Date)-

इक्कीस मूवी की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। तो वहीं फिल्म इक्कीस (Ikkis Movie) सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

इक्कीस मूवी कास्ट (Ikkis Movie Cast)-

इक्कीस मूवी में अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) व सिमर भाटिया (Simar Bhaita) के अलावा अनुभवी स्टार धर्मेंद्र (Darmendra) इस फिल्म में नजर आएंगे।

इक्कीस मूवी की कहानी क्या हैं? (Ikkis Movie Story In Hindi)-

इक्कीस मूवी एक पिता व पुत्र की भावात्मक बंधन के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। जो 1971 के ऐतिहासिक भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं। जिसमें अगत्स्य नंदा सेकेंड लेफ्टिनेंट अरूण खेत्रपाल की भूूमिका में है। तो वहीं धर्मेंद्र उनके पिता ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल की भूमिका में निभाएंगे।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story