पीएम मोदी की इस बात ने बना दिया अक्षय कुमार का दिन, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

By
Published on: 9 May 2017 9:04 AM GMT
पीएम मोदी की इस बात ने बना दिया अक्षय कुमार का दिन, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
X

akshay kumar narendra modi

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की एक और फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग भी फरवरी में पूरी हो गई थी। फिल्म ‘टॉयलेट’ एक प्रेम कथा’ में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर हैं।

डायरेक्टर नीरज पांडेय की फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर बेस्ड है। वो दो लोग जो एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी भी कर चुके हैं, मगर एक साथ नहीं रह सकते क्योंकि घर में टॉयलेट की कमी है। ऐसे में क्या होगा, वो ही इस फिल्म में दिखाया गया है। अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के सिलसिले में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 9 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात में पीएम मोदी ने फिल्म को लेकर ऐसी स्माइल दी कि अक्षय कुमार का दिन बन गया। अपनी इस ख़ुशी को उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया है। बता दें कि फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' मोदी के स्वच्छता अभियान से इंस्पायर है।

पीएम मोदी से जुड़े होने की वजह से फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का स्वच्छ भारत के ट्विटर हैंडल पर भी खूब प्रमोशन हो रहा है। यह फिल्म 2 जून को रिलीज होगी।



आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' से जुड़ी वायरल तस्वीरें

toilet-ek-premkatha

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' से जुड़ी वायरल तस्वीरें

Next Story