×

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट पर आया अपडेट

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन लेकर आ रहे हैं, केसरी चैप्टर 2 जिसकी रिलीज डेट पर से उठा पर्दा

Shikha Tiwari
Published on: 6 Feb 2025 7:45 AM IST (Updated on: 6 Feb 2025 7:45 AM IST)
Kesari Chapter 2 Update
X

Kesari Chapter 2 Release Date (Image Credit-Social Media)

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी जोकि देशभक्ति पर आधारित फिल्म थी। अब जाकर इसका सीक्वल बनने जा रहा है। जिसका नाम केसरी चैप्टर 2 रखा गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आएंगे। अब जाकर केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट पर अपडेट आया है।

केसरी चैप्टर 2 रिलीज डेट ( Kesari Chapter 2 Release Date)-

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार केसरी चैप्टर 2 को 18 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा। पहले अप्रैल में ही अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज होने वाली थी। लेकिन उसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जो जालियावाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने वाले वकील और स्वतंत्रता सेनानी थे।

करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है। इस ऐतिहासिक ड्रामा में आर माधवन भी एक वकील की मुख्य भूमिका में होंगे, उनके साथ अनन्या पांडे भी होंगी। सारागढ़ी की लड़ाई पर केंद्रित पहली केसरी के विपरीत यह फिल्म औपनिवेशिक भारत में न्याय के लिए कानूनी संघर्ष को दर्शाएगी।

केसरी चैप्टर 2 दिवंगत वकील और राजनेता सर चेत्तूर शंकरन नायर के जीवन और काम पर आधारित बायोपिक होगी। फिल्म की कहानी जालियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसका निर्माण हो रहा है। हालांकि सीधे तौर पर इस फिल्म का केसरी से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन जाहिर है कि मेकर्स फिल्म के टाइटल का यह दांव दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने वाला है। इससे पहले केसरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story