×

एक बार फिर लौटेगा मोहरा का हिट सॉन्ग 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त', दिखेगी यह नई जोड़ी

90 के दशक में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और खूबसूरत रवीना टंडन की फिल्म 'मोहरा' का तड़कता-भड़कता गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' आया, तो हर किसी की जुबान पर छा गया।

By
Published on: 24 Feb 2017 12:48 PM IST
एक बार फिर लौटेगा मोहरा का हिट सॉन्ग तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, दिखेगी यह नई जोड़ी
X

akshay-kumar

मुंबई: 90 के दशक में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और खूबसूरत रवीना टंडन की फिल्म 'मोहरा' का तड़कता-भड़कता गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' आया, तो हर किसी की जुबान पर छा गया। घरों से लेकर मोहल्ले के नुक्कड़ों पर यह गाना अक्सर ही सुनाई दे जाता था। यह गाना उस टाइम का सबसे हिट गाना साबित हुआ था। ख़ुशी की बात यह है कि अक्षय कुमार और रवीना के हिट गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' को एक बार फिर से ऑडियंस के लिए पेश किया जाएगा। लेकिन इसमें वही चार्मिंग जोड़ी नहीं है। उनकी जगह पर फ्रेश चेहरे देखने को मिलेंगे।

अब्बास-मस्तान की जोड़ी में शामिल डायरेक्टर अब्बास ने कहा है कि खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने पुराने गाने 'तू चीज बड़ी है। मस्त-मस्त' को दोबारा फिल्माए जाने से काफी खुश हैं। यह गाना अपकमिंग फिल्म 'मशीन' में दिखाया जाएगा। बता दें कि फिल्म 'मशीन' से मस्तान के बेटे मुस्तफा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

फिल्म 'मशीन' के ट्रेलर लॉन्च पर अब्बास ने कहा कि 'अक्षय जानते हैं कि यह गाना फिर से बनाया जा रहा है और इसे लेकर वह तैयार भी हैं। हमे उनकी दुआओं की आवश्यकता है। वह हमारे खिलाड़ी हैं और इस गाने को वह ही लॉन्च करेंगे।'

बता दें कि 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' गाने के नए वर्जन में अक्षय की जगह मुस्तफा और रवीना की जगह कियारा आडवाणी नजर आएंगी। 'मशीन' एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी, जो कि 17 मार्च को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए 90 में हिट हुआ अक्षय रवीना टंडन का गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त'

सौजन्य: यूट्यूब

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'मशीन' का ट्रेलर

सौजन्य: यूट्यूब



Next Story