×

नहीं होगी हीरोज की कोई हेरा-फेरी, फिर से लोट-पोट करेगी पुरानी तिकड़ी

shalini
Published on: 26 May 2016 2:14 PM IST
नहीं होगी हीरोज की कोई हेरा-फेरी, फिर से लोट-पोट करेगी पुरानी तिकड़ी
X

मुंबई: ये राजू! तू कहां चला गया रे बाबा? ये श्याम! जमाइला मेरा चश्मा तो ढूंढ दे रे बाबा। ये लाइनें याद करते ही हंसी खुद ब खुद आ जाती है ओर न जाने कितनी देर तक रूकती ही नहीं है। साल 2000 में आई फिल्‍म हेरा-फेरी उस साल की बेस्‍ट फिल्‍मों से एक थी। फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने इस फिल्‍म में अपनी एक्टिंग से सबको जमकर हंसाया था।

वापस लौटेगी पुरानी तिकड़ी

-साल 2015 में फिरोज नाडियाडवाला ने एक घोषणा की।

-हेरा-फेरी के नए सीक्‍वल में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्‍चन दिखाई देंगे।

-इसमें सुनील और परेश रावल के अलावा अक्षय कुमार को नहीं रखा गया था।

-बताया जा रहा है कि फिल्‍म का कुछ हिस्‍सा भी शूट हो चुका था।

-पर डायरेक्‍टर के निजी कारणों की वजह से फिल्‍म की शूटिंग रूक गई थी।

-अब खबर आ रही हैं कि फिल्‍म की शुरूआत नए सिरे से होगी।

-इसमें अक्षय कुमार को फिर से वापस ले लिया गया है।

-अब दर्शकों की पसंदीदा तिकड़ी को ही वापस लाया जाएगा।

-यह फिल्‍म नीरज वोरा के डायरेक्‍शन में बनाई जाएगी।

-हेरा-फेरी 3 को देखने के लिए कॉमेडी लवर्स को 2017 तक इंतजार करना होगा।



shalini

shalini

Next Story