×

जारी हुआ फिल्म ‘रुस्तम’ का पोस्टर, अक्षय कुमार बनेंगे नेवी ऑफिसर

shalini
Published on: 28 Jun 2016 3:55 PM IST
जारी हुआ फिल्म ‘रुस्तम’ का पोस्टर, अक्षय कुमार बनेंगे नेवी ऑफिसर
X

[nextpage title="next" ]

rustam

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुस्तम’ का नया पोस्टर जारी कर दिया है। जारी किए गए इस पोस्टर में अक्षय कुमार बॉलीवुड नेवी ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि फिल्‍म का ट्रेलर 30 जून को सुबह 9 बजे रिलीज होगा।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

काफी शानदार नजर आ रहे खिलाड़ी

इस पोस्टर में खिलाड़ी अक्षय का लुक शानदार नजर आ रहा है। अक्षय के पीछे नेवी ऑफिसर्स खड़े नजर आ रहे हैं। टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी यह फिल्‍म 12 अगस्‍त को रिलीज होनेवाली है। पोस्‍टर को देखकर लग रहा है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म भी ‘हॉलीडे’ की तरह ही देशभक्ति पर बेस्ड होगी। अक्षय ने यह पोस्टर खुद अपने ट्विटर रिलीज किया है।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story