×

VIDEO: ‘रुस्तम’ की सक्सेस के लिए पायजामा रैप में सबको शुक्रिया बोले अक्षय कुमार

By
Published on: 19 Aug 2016 10:26 AM IST
VIDEO: ‘रुस्तम’ की सक्सेस के लिए पायजामा रैप में सबको शुक्रिया बोले अक्षय कुमार
X

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ बॉक्स ऑफिस पर जम कर धमाल मचा रही है। कमाई के मामले में इसने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘मोहन-जोदाड़ो’ को पीछे भी छोड़ दिया है। अपनी फिल्म की इतनी बड़ी सक्सेस को लेकर एक्टर अक्षय कुमार काफी खुश हैं और उन्होंने हाल ही में अपना एक ‘थैंक यू वीडियो’ अपलोड किया है, जिसमे वह फैंस सहित फिल्म को प्रमोट करने वालों को थैंक्स कहा है।

कैसा है यह वीडियो

इस वीडियो में अक्षय कुमार काफी फनी नजर आ रहे हैं। उन्होंने पायजामा पहन रखा है और वह बेड पर खड़े हुए हैं। इस वीडियो में वह रैप सांग गाते हुए सबको थैंक्स कह रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म को रणवीर सिंह, सलमान खान, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने-अपने ढंग से प्रमोट किया था।



Next Story