×

ट्विंकल के लिए अक्षय ने कही ये बात, जानिए तारीफ है या मजाक

suman
Published on: 25 Sept 2017 10:43 AM IST
ट्विंकल के लिए अक्षय ने कही ये बात, जानिए तारीफ है या मजाक
X

मुंबई: अक्षय कुमार एक साल में करीब 4 फिल्में करते हैं लेकिन उनका कहना है कि जब काम करने की बात आती है तो उनकी पत्नी टि्वंकल खन्ना उनसे एकदम अलग है। कभी बॉलीवुड की हिरोइन रह चुकी ट्विंकल अब किताबें लिखने में बिजी हैं और अब उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रख लिया है। वह फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे है।

यह भी पढ़ें...ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में फ्लोरल ड्रेस में पहुंची प्रियंका, देखिए फोटोज

यह पूछे जाने पर कि अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए पहचानी जाने वाली टि्वंकल कभी कॉमेडी फिल्म लिखेंगी, इस पर अक्षय ने एक साक्षात्कार में कहा, इसमें उन्हें समय लगेगा। वह उनकी तरह नहीं है जो एक साल में चार या उससे ज्यादा फिल्म करेंगी।’ अक्षय कुमार जल्द ही छोटे पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं और वह स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’में जज की भूमिका निभाएंगे। अक्षय का कहना है कि लोगों को अपनी परेशानियों को भूलने के लिए हंसना बहुत ज़रूरी है। उन्हें लोगों को हंसाना है। भारत को हंसने के बहुत ज़रूरत है। हर इंसान अखबार में सैड न्यूज़ पढ़कर बोर हो गया है। कितना कम ऐसा होता है कि अखबार में कुछ अच्छा छपा है।

यह भी पढ़ें...पीरियड वाले ट्वीट ने छीन लिया मिस तुर्की से उनका ताज, किया था शहीदों का अपमान



suman

suman

Next Story