×

Singh Is Kinng 2: अक्षय कुमार की सिंह इज किंग 2 कब होगी रिलीज, यहां जानें

Singh Is Kinng 2: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म "सिंह इज किंग" का भी सीक्वल बनने वाला है, जी हां!

Shivani Tiwari
Published on: 12 Nov 2024 6:42 PM IST (Updated on: 12 Nov 2024 7:50 PM IST)
Singh Is King 2
X

Singh Is King 2

Akshay Kumar Singh Is Kinng 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सीक्वल फिल्में बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, अब तक कई फिल्मों के सीक्वल बन चुके हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा भी उड़ा दिया है। वहीं अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म "सिंह इज किंग" का भी सीक्वल बनने वाला है, जी हां! मेकर्स द्वारा खुद हिंट दे दिया गया है। फिल्म के हिंट के साथ ही स्टार कास्ट और रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।

सिंह इज किंग 2 एक्टर (Singh Is Kinng 2 Lead Hero)

अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज किंग तो आप सभी को याद होगा, ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी, जिसने अक्षय कुमार को किंग बना दिया था। वहीं अब इतने सालों बाद सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म का सीक्वल बनेगा, लेकिन भूल भुलैया की तरह ही इस फिल्म के सीक्वल में भी अक्षय कुमार की रिप्लेस कर दिया जाएगा। जी हां! खबरें हैं कि अक्षय कुमार "Singh Is King 2" में नहीं होंगे, बल्कि किसी और एक्टर की कास्ट किया जायेगा।


अक्षय कुमार की जगह सिंह इज किंग 2 में कौन लेगा, उसके बारे में आपको बताएं तो दो एक्टर के नाम सामने आ रहें हैं। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ सकते हैं। रणवीर सिंह के साथ ही दिलजीत दोसांझ का भी नाम भी चर्चा में बना हुआ है। रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ में से कोई एक एक्टर Singh Is King 2 में लीड रोल में नजर आ सकता है। वहीं हीरोइन को लेकर अभी कोई हिंट नहीं मिला है।

कब रिलीज होगी सिंह इज किंग 2 (Singh Is Kinng 2 Release Date)

रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ में से कौन से एक्टर को कास्ट किया जाएगा, इसका ऑफिशियल ऐलान मेकर्स जल्द ही करेंगे। फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू की जाएगी। फिल्म की कहानी क्या होगी और कौन सा डायरेक्टर कमान संभालेगा, इसकी जानकारी भी अभी नहीं दी गई है। वहीं यदि रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story